श्रृंगार रस की परिभाषा, उदाहरण, भेद संयोग श्रृंगार, वियोग श्रृंगार
shringar ras, shringar ras ke udaharan, shringar ras ke bhed, shringar ras ke kitne prakar hain, sanyog singar ras ke udaharan, viyog shringar ras ke udaharan, श्रृंगार रस के दोहे,
श्रृंगार रस shringar ras – नायक एवं नायिका के परस्पर प्रेम का जहाँ वर्णन किया जाता है, वहाँ श्रृंगार रस होता है। श्रृंगार रस का स्थायी भाव रति या प्रेम है और इस रस को रसराज भी कहा जाता है श्रृंगार शब्द दो शब्दों के योग से बना है- शृंग + आर काम भाव की उत्पत्ति को श्रृंगार कहा जाता है जबकि ‘आर’ शब्द का अर्थ गति या प्राप्त होता है। इस प्रकार शृंगार का अर्थ काम-भाव की दशा को प्राप्त होना होता है। इसके दो भेद हैं-
1. संयोग श्रृंगार
2. वियोग श्रृंगार
श्रृंगार रस की परिभाषा shringar ras ki paribhasha
श्रृंगार रस की परिभाषा shringar ras ki paribhasha – ”सहृदय के हृदय में स्थित रति नामक स्थायी भाव का जब विभाव, अनुभाव एवं संचारी भाव से संयोग होता है उसे श्रृंगार रस कहते हैं”।
श्रृंगार रस का उदाहरण shringar ras ke udaharan –
राम को रूप निहारति जानकी, कंकन के नग की परिछाहीं।
याते सबै सुधि भूलि गईं, कर टेकि रही पल टारति नाहीं॥
श्रृंगार रस के भेद shringar ras ke bhed –
श्रृंगार रस के दो भेद होते हैं जो निम्न प्रकार हैं-
1. संयोग श्रृंगार sanyog singar – जहां पर नायक और नायिका के मिलने का चित्रण होता है वहां पर संयोग श्रृंगार होता है।
उदाहरण-
बतरस लालच लाल की, मुरली धरी लुकाय।
सौंह करै भौहनि हंसे, सौंह करै नटि जाय।।
वियोग श्रृंगार viyog shringar – परस्पर प्रेम करने वाले व्यक्तियों के बिछड़ जाने की दशा वियोग श्रृंगार कहलाती है।
उदाहरण-
दरद की मारु वन- वन डोल्यू, वैद्य मिल्या नहीं कोय।
मीरा की प्रभु पीर मिटैगी, जब वैद्य संवलिया होय।।
यह भी पढ़ें:-
- चरित्र प्रमाण पत्र के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए
- निर्धन छात्र कोष से छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन-पत्र
- शुल्क मुक्ति प्रार्थना पत्र | shulk mukti application in hindi
- vigyan ke chamatkar par nibandh | विज्ञान के चमत्कार निबंध
- Nadi ka paryayvachi | नदी का पर्यायवाची शब्द क्या है ?
- Agni ka paryayvachi shabd | अग्नि का पर्यायवाची शब्द
- पर्यावरण प्रदूषण निबंध सरल भाषा में
- Covid 19 Essay | कोरोना वायरस पर निबन्ध ऐसे लिखे PDF Download
- अंकसूची की द्वितीय प्रति हेतु आवेदन पत्र
- Surdas ka jivan parichay in hindi | सूरदास का जीवन परिचय
- मीरा बाई का जीवन परिचय – रचनायें, भाव पक्ष – कला पक्ष, साहित्य
- बिहारीलाल का जीवन परिचय | रचनाये, भाव पक्ष, कला पक्ष, साहित्य में स्थान
Note- दोस्तों अगर आप यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे अवश्य शेयर करें।
More examples please