self motivation motivational study quotes in hindi | मोटिवेट मोटिवेशनल कोट्स

self motivation motivational study quotes in hindi- किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमें खुद को मोटिवेट करना बहुत जरूरी होता है वरना हम थोड़े से तैयारी करते हैं और निराश हो जाते हैं या बोर होने लगते हैं और अपने लक्ष्य के प्रति बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं हमारा टारगेट हम भूल जाते हैं ऐसे कई कारण हो सकते हैं आपको अपने लक्ष्य से भटकाने के लिए अगर आप खुद को मोटिवेट रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए वेस्ट self motivation motivational study quotes in hindi लेकर आए जो आपको परीक्षा की तैयारी करने के लिए सेल्फ मोटिवेशन का काम करेगा और आपको एक नई ऊर्जा मिलेगी जिससे आप खुद को मोटिवेट रख सकते हैं।

self motivation motivational study quotes in hindi | मोटिवेट मोटिवेशनल कोट्स

 

“रुक मत अभी जाना है दूर, इंतजार में बैठी हैं उस मां की आंखें । उठ और चल तुझे अब इस दुनिया को झुकाना है।”

20230208 225535511566744722203953

दिखावटी दुनिया से फुर्सत मिले तो अपने माता पिता को भी देख लेना। जो दिन- रात मेहनत करके तुम्हारी सफलता और खुशी के लिए कठोर मेहनत करते हैं और तुम सारा दिन social media पर बिताते हो।

20230208 2301115589591527939246243

जब आप चलोगे तो लोग हसेंगे, जब आप सफल हो जाओगे तो लोग आपसे जलेंगे इसलिए जी जान लगा दो जो कहते थे तुझसे ना हो पाएगा।

20230208 2303518260004643790238598

मंजिल जितनी कठिन होती है परिश्रम भी उतना कठिन होता है मत भूलो अपनी मंजिल को थोड़ा और जला अपने जिस्म को कर मेहनत जब सफल होगा तू तो चारों तरफ तेरा नाम होगा माता पिता का फुल सम्मान होगा।

 

Note:- छात्राओं अगर आपको यह पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करना।

4/5 - (14 votes)

Leave a Comment