nagar palika application in hindi- नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखे अपनी कॉलोनी में बढ़ती हुई गंदगी की सफाई के लिए , या सड़कों पर बह रहे पानी या नल्ली की मरम्मत हेतु नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर मोहल्ले की साफ सफाई करा सकते हैं
नगर पालिका अधिकारी को किस प्रकार से पर लिखते हैं वह आज हम उदाहरण के साथ आपको नीचे लिखकर बताएंगे जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं उसी के हिसाब से आप नगर पालिका अधिकारी को अपने कॉलोनी की सफाई हेतु पत्र लिख सकते हैं।
नगर पालिका अधिकारी को शिकायत पत्र लिखें सफाई के लिए || nagar palika application in hindi
सेवा में,
अधिशासी अधिकारी,
नगरपालिका-आरोन।
विषय-गन्दगी की समस्या।
महोदय,
में आपका ध्यान हमारी कॉलोनी में व्याप्त गन्दगी और दुर्दशा की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। इस कॉलोनी में आये हुए 3 वर्ष हो गये लेकिन यहाॅ पर कुछ सड़कें ऐसी हैं, जहाँ पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और जगह जगह पर नालियाँ भी टूटी हुई हैं। उन नालियों में गन्दगी भरी होने के कारण नालियों का पानी सड़कों पर बहता रहता है। जिसके कारण बस्ती वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह मोहल्ला जीता-जागता नरक बना हुआ है। मौसम बदलाव व गन्दगी के कारण मच्छरों का भी प्रकोप हो गया है, जो बीमारियों को उत्पन्न कर रहे है
आपसे निवेदन है कि कृपया इस बस्ती की दुर्दशा को देखते हुए इसकी सड़कों की सफाई और नालियों की मरम्मत करवाने का कष्ट करें।…घन्यवाद
भवदीय
राजकुमार
कॉलोनी नाम- महमूद गंज (आरोन)
दिनांक /08/01/23
हेलो दोस्तों पर आपको यह पोस्ट पसंद आई हैइसे अपने दोस्तों के साथ और शेयर करें।
नगर पालिका को प्रार्थना पत्र, मोहल्ले की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र, अपने क्षेत्र की सफाई के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए,मोहल्ले की सफाई पर पत्र, #studygrow #studygro #application
यह भी पढ़ें:-
- चरित्र प्रमाण पत्र के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए
- निर्धन छात्र कोष से छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन-पत्र
- शुल्क मुक्ति प्रार्थना पत्र | shulk mukti application in hindi
- vigyan ke chamatkar par nibandh | विज्ञान के चमत्कार निबंध
- Nadi ka paryayvachi | नदी का पर्यायवाची शब्द क्या है ?
- Agni ka paryayvachi shabd | अग्नि का पर्यायवाची शब्द
- पर्यावरण प्रदूषण निबंध सरल भाषा में
- Covid 19 Essay | कोरोना वायरस पर निबन्ध ऐसे लिखे PDF Download
- अंकसूची की द्वितीय प्रति हेतु आवेदन पत्र
- Surdas ka jivan parichay in hindi | सूरदास का जीवन परिचय
- मीरा बाई का जीवन परिचय – रचनायें, भाव पक्ष – कला पक्ष, साहित्य
- बिहारीलाल का जीवन परिचय | रचनाये, भाव पक्ष, कला पक्ष, साहित्य में स्थान
- तुलसीदास का जीवन परिचय, रचनाएं, भाव पक्ष, कला पक्ष, साहित्य में स्थान