MP TET Varg 1 Rool Book 2023 Out:- मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 1 की पात्रता परीक्षा के लिए रूल बुक जारी कर दी है वर्ग 1 की भर्ती को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लाखों परीक्षार्थी अब आपका इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि हाल ही में vyapam की ऑफिशियल वेबसाइट पर एमपी शिक्षक वर्ग 1 की पात्रता परीक्षा आयोजित करने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है अगर आपकी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं और एमपी शिक्षक वर्ग 1 की रूल बुक पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े हैं हम आपको बताने वाले हैं कि रोल book.pdf आपको कैसे डाउनलोड करना है हम आपको डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट में देने वाले हैं जिससे एमपी शिक्षक वर्ग 1 पात्रता परीक्षा के लिए जारी की गई रूल book.pdf को आसानी के साथ आप डाउनलोड कर सकते हैं।
रूल बुक क्या होती है
अगर आपको रूल्स के बारे में जानकारी नहीं है तो चलिए मैं आपको बता देता हूं जैसे मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 1 की भर्तियां या पात्रता परीक्षा के लिए एक रूल बुक जारी की गई है जिसमें आपको शिक्षक वर्ग 1 पात्रता परीक्षा के संबंध में सभी नियम और सिलेबस और सभी प्रकार की जानकारी 1.pdf के अंदर रहती है जिससे हम रूलबुक कहते हैं। अगर आप शिक्षक वर्ग 1 पात्रता परीक्षा देने वाले हैं तो रूल बुक अवश्य डाउनलोड करें और ध्यान से पढ़ें।
MP TET शिक्षक वर्ग 1 रूल बुक 2023 PDF कैसे डाउनलोड करें
मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 1 की पात्रता परीक्षा के लिए जारी की गई रूल बुक की पीडीएफ डाउनलोड करना बिल्कुल आसान है आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है –
1. सबसे पहले आपको व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
2. एमपी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद में आपको भाषा सेलेक्ट करना है।
3. अपनी भाषा सेलेक्ट करने के बाद में आपके सामने नोटिफिकेशन देखने को मिलेंगे।
4. उच्च माध्यमिक शिक्षक की पात्रता परीक्षा वाली लिंक पर आपको क्लिक कर देना है।
5. आपके सामने मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 1 पात्रता परीक्षा की रूलबुक खुलकर आ जाएगी जिसमें आपको सभी जानकारी देख सकते हैं।
इंडिया के बेस्ट टीचर से पढ़ने का मौका
अगर आप शिक्षक वर्ग 1 की तैयारी कर रहे हैं तो आप text book से तैयारी अवश्य करें। क्योंकि आज के समय में लाखों स्टूडेंट test Book से तैयारी कर रहे हैं अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो test book अवश्य तैयारी करें
यहां पर आपको , इंडिया के बेस्ट टीचर से पढ़ने का मौका मिलेगा
Live Class
Online test
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करें रजिस्ट्रेशन करें और किस स्ट्रीम से है उसका कोर्स बाय करें।
Refar code – WIP2NJ
🖕🖕🖕 discount के लिए यह refar कोड डालें और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करें और रजिस्ट्रेशन करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.testbook.tbapp&referrer=testbook_id%3DWIP2NJ
इस जानकारी को आप अपने दोस्तों को जल्दी से शेयर कर दीजिए जिससे वह भी देख सकें।