MP SI recruitment Bharti 2022 | मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती संशोधित Syllabus

MP SI (sub inspector) recruitment Bharti 2022:- नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आप सभी का! आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले है एमपी एसआई के सिलेबस के बारे में जिसका अपडेट अभी कुछ दिन पहले आया हुआ है और एमपी एसआई सिलेबस में बहुत सारे बदलाब किए गए हैं 

MP SI [sub-inspector] recruitment Bharti 2022 | मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती संशोधित नवीन प्रक्रिया (syllabus) 2022
MP SI [sub-inspector] recruitment Bharti 2022 | मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती संशोधित नवीन प्रक्रिया (syllabus) 2022

एमपीएसआई की भर्ती प्रिक्रिया के संबंध में संशोधन किया जाना है इसके बारे में पत्र है उस पत्र में कहा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 27/03/2022 को की गई घोषणा पुलिस भर्ती परीक्षा में शारीरिक परीक्षा के 50% अंक निर्धारित किए गए हैं

एमपी पुलिस सब इंस्पेक्टर रिक्वायरमेंट(Mp police sub inspector recruitment) 2022 भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 27 सितंबर 2020 से आवेदन कर सकते हैं आप सभी को सूचित किया जाता है कि सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन(notification) और आवश्यक जानकारी पढ़ ले।

 2022 का सिलेबस(syllabus) पूरी तरह से बदल चुका है आज के सारे आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं एमपी एसआई सिलेबस(mp si syllabus) में क्या क्या बदलाव हुए हैं और आप एमपी एसआई की तैयारी कैसे कर सकते हैं क्या सबसे बेहतरीन तरीका होगा एमपी एसआई का एग्जाम क्वालीफाई करने का?

Table of content 

• विभाग का नाम (Name of department)

• पद का नाम (Name of post)

• पद सख्या आयु सीमा (No. Of post)

• चयन प्रक्रिया (Selection process)

• शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences)

• एमपी एसआई सिलेबस (Mp SI syllabus)

• एमपी एसआई फिजिकल रिक्वायरमेंट( Mp SI Physical qualification)

• एमपी एसआई  सैलरी (Mp SI salary)

• परीक्षा शुल्क (application fees)

• आवेदन कैसे करे (how to apply) 

• एमपी एसआई की तैयारी कैसे करें 

MP SI (sub inspector) recruitment Bharti 2022

विभाग का नाम (Name of department):–

मध्य प्रदेश पुलिस विभाग (MP SI Department)

पद का नाम (Name of post):–

 मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर (Madhya Pradesh police sub inspector)

पद सख्या (Number of post ) :–

 अनुमानित –300

आयु सीमा (Age limits):–

Mp police sub inspector 2022 के लिए मिनिमम age 18 वर्ष तथा मैक्सिमम Age 28 वर्ष रखी गई है । तथा केटेगरी वाइस Age relaxation भी दिया गया है।

 चयन प्रक्रिया (Selection process):

लिखित परीक्षा (written exam)

शारीरिक मापदंड (physical qualification)

इंटरव्यू (interview)

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences)

जो भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर(madhay pradesh sun inspector) की भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे हैं उनके पास केवल किसी संस्थान(collage) से स्नातक(Graduation) डिग्री होनी चाहिए।

एमपी एसआई सिलेबस (Mp SI syllabus):–

दोस्तों आपको बता दें कि अभी हाल ही में है एमपी एसआई का सिलेबस में बदलाव किया है उसका भी डिटेल सिलेबस(Detail syllabus) तो नहीं आया है जैसे ही एमपी एसआई का नोटिफिकेशन और डिटेल सिलेबस आता है हम आपको हमारी वेबसाइट पर अवेलेबल करा देंगे 

पेपर –1 

प्रश्न –100

अंक –300

विषय – (GK/GS/CA)

पेपर –2

A} प्रश्न –100

B} प्रश्न –100

A} अंक –100

B} अंक –200

विषय

A} Maths +reasoning+science+Gs

B} Hindi (70)+ English(30)

 

MP SI ओल्ड पेपर डाउनलोड करें – MP SI Old paper in Hindi

एमपी एसआई फिजिकल रिक्वायरमेंट( Mp SI Physical qualification)

Mp si के लिए फिजीकल टेस्ट इस प्रकार है

ऊंचाई

(Height)

सीना (chest)

पुरुष

167.5 cm

81-85 cm

महिला

162.4 cm

क्रमांक

उम्मीदवार

दौड़

लंबी कूद

गोला फेक

1.

पुरुष

800 मीटर 

(2:45 सेकंड)

एक अवसर

13 फीट (3 अवसर)

19 फिट (7.240kg)(3 अवसर)

2.

महिला

800 मीटर 

(4:00 मिनट)

एक अवसर

10 फीट (3 अवसर)

15 फीट (4.0kg)

(3 अवसर)

3.

भूतपूर्व सैनिक

800 मीटर 

(3:15 सेकंड)

एक अवसर

10 फीट (3 अवसर)

15 फीट (7.260kg)

(3 अवसर)

एमपी एसआई  सैलरी (Mp SI salary)

मध्यप्रदेश सरकार के पुलिस सब-इंस्पेक्टर(sub inspector) के पदों पर चयनित सिपाहियो को 9,300-34,800 + ग्रेड वेतन 3600 सहित अन्य भत्ते दिए जाते है।

परीक्षा शुल्क (application fees)

मध्यप्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर 2022 की भर्ती के आवेदन के लिए शुल्क (General/OBC) के लिए 520/– तथा (sc/st) के लिए 320/– रूपये रहेगी 

आवेदन कैसे करे (how to apply)

एमपी एसआई सब इंस्पेक्टर(mp si sub inspector)2022 की भर्ती के लिए की भर्ती के आवेदन के लिए आपको प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड(Professional examination board bhopal) पर जाकर आवेदन करना होगा । जिसकी ऑफिशियल वेबसाइट(official website) नीचे दी हुई है।

www.peb.govt.in

एमपी एसआई की तैयारी कैसे करें :–

मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर (madhaya pradesh police sub inspector) की तैयारी करना बेहद आसान है। इसके लिए आप घर रह  कर भी तैयारी कर सकते हैं उसके लिए आपके पास इंटरनेट होना चाहिए और बाजार में अवेलेबल(available) पुस्तके खरीद कर पढ़ाई कर सकते हैं। अगर आप किसी कोचिंग संस्थान में एडमिशन(Admission) लेकर एमपी एसआई की तैयारी करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर(Madhya Pradesh police sub inspector)की लिखित परीक्षा को एक बार में पास करने के लिए आपको रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करनी होगी और पढ़ाई के साथ-साथ आपको हर सप्ताह एक मॉडल पेपर(model paper) या प्रीवियस ईयर पेपर(previous year paper) लगाकर लगाना होगा। प्रीवियस ईयर पेपर(previous year paper ) लगाने से आपको इस बात का अंदाजा लगेगा कि एग्जाम में किस तरह के प्रश्न आते हैं और आने वाले भविष्य में एमपीएसआई(Mp SI) के एग्जाम(Exam) में किस तरह के प्रश्न आ सकते हैं अगर आप ऐसा करते हैं तो आप एग्जाम हॉल(Exam hall) में बाकी छात्रों की तुलना में आपकी तैयारी ज्यादा बेहतर होगी और आप बाकी छात्रों के तुलना में ज्यादा कॉन्फिडेंट(confident) महसूस करेंगे।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए और उन्हें भी एमपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के बारे में जानकारी दीजिए। हमने हमारी वेबसाइट पर एमपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के प्रीवियस ईयर पेपर्स अवेलेबल करा दिए हैं आप उनको जाकर चेक कर सकते हैं और अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं।

Rate this post

Leave a Comment