MP board class 11th प्रश्न बैंक download 2021
MP board की ऑफिशियल वेबसाइट पर एमपी बोर्ड द्वारा क्लास 11 के सभी सब्जेक्ट की प्रश्न बैंक जारी की गई हैं तो ऐसे में आप उन सभी सब्जेक्ट के प्रश्न बैंक किस प्रकार से डाउनलोड कर पाओगे और किस प्रकार से प्रश्न बैंक को देख सकते हैं यही जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं तो इस पोस्ट को आप पूरा ध्यान से अवश्य पढ़िए।प्रश्न बैंक आप की परीक्षाओं तैयारी के लिए आवश्यक है यह किस प्रकार से आप की परीक्षाओं के लिए उपयोगी है तो आइए जान लेते हैं-
प्रश्न बैंक क्या है ?
प्रश्न बैंक में से परीक्षा में कितना आएगा
क्लास 11th प्रश्न बैंक कैसे डाउनलोड करें
1. क्लास 11th के सारे सब्जेक्ट के PDF डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले एमपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। Click here
2. इसके बाद में कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा जिसमें आपको नीचे दी गई इमेज में विद्यार्थी (student) पर आपको क्लिक कर देना है।
3. इसके बाद में कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा जिसमें आपको नीचे ई -बुुक का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
4. इसके बाद में आपसे class सिलेक्ट करने के लिए option आएगा आप जिस क्लास के student हैं वह क्लास आप को सेलेक्ट करना है।
5. इसके बाद में कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा जहां पर आपको सभी सब्जेक्ट देखने को मिलेंगे तो आपको जिस सब्जेक्ट के प्रश्न बैंक डाउनलोड करना हैै तो आपको उसी सब्जेक्ट के ऊपर क्लिक करना है।
6. इसके बाद में कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा यहां पर आपको हर पाठ के प्रश्न बैंक की अलग-अलग पीडीएफ देखनेे को मिलेगी यह PDF ब्लू कलर में दी गई है।
7. जब आप किसी भी PDF को ओपन करोगे तो आपको 3 तरीके के क्वेश्चन देखने को मिलेंगेेेेेेेे जैसा कि आप नीचे इमेज मैं देेेख सकते हैं।
10th ke pepar
Preshn bank