MP board Best of five Yojana 2023 Class 10 | बेस्ट ऑफ फाइव है या नहीं

MP board Best of five Yojana 2023 Class 10- एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना क्लास 10th के छात्रों की परीक्षा में पास होने के लिए लागू की गई थी लेकिन क्या सत्र 2023 में Best of five Yojana को बंद कर दिया है या फिर बेस्ट ऑफ फाइव योजना के तहत क्लास 10th के छात्रों के लिए रिजल्ट बनाया जाएगा है क्योंकि जो विद्यार्थी क्लास 10th में पढ़ रहे हैं उनके दिमाग में कई सारे सवाल होंगे Best of five Yojana को लेकर और उसी हिसाब से छात्र अपनी तैयारी करते हैं इसलिए आज हम इस पोस्ट में best of 5 rule in mp board 2023 बेस्ट ऑफ फाइव योजना के बारे में विस्तार पूर्वक से जानने वाले हैं अगर आपकी क्लास 10th में पढ़ते हैं तो थोड़ा सा समय निकाल कर पूरी पोस्ट को जरूर पढ़ें।

MP Board best of five Yojana 2023 – overview

Board name

MPBSE/ MP Board

state

madhya pradesh

exam year

2022-23

exam name

board exam

category

Best of five Yojana

exam start date

  01/03/2023

official web.

mpbse.mponline.gov.in
website link 

MP Board best of five Yojana kya hai

एमपी बोर्ड क्लास 10th के छात्रों के लिए best of 5 rule की शुरुआत की गई थी क्योंकि जो छात्र क्लास 10th बोर्ड परीक्षा में एक सब्जेक्ट से फेल हो जाते थे जिससे उनका साल खराब ना हो इसलिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को ध्यान में रखते हुए Best of five Yojana या बेस्ट ऑफ फाइव स्कीम की शुरुआत की जिसके अंतर्गत छात्रों का क्लास टेंथ का रिजल्ट 5 सब्जेक्ट के आधार पर तैयार किया जाता था अगर छात्र एक सब्जेक्ट में फेल हो जाता है तो रिजल्ट 5 सब्जेक्ट से बनाया जाता है और इस योजना द्वारा छात्रों को लाभ नहीं मिला लेकिन छात्रों पर इस योजना का दुष्प्रभाव भी पड़ा है

mp board best of five scheme 2023

क्या एमपी बोर्ड क्लास 10th के छात्रों के लिए 2023 में भी Best of five Yojana का लाभ मिलेगा या फिर नहीं मिलेगा अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं क्योंकि इस बार एमपी बोर्ड में बेस्ट ऑफ फाइव योजना को बंद किया जा रहा है क्योंकि इससे छात्रों की शिक्षा में गिरावट आई है और छात्र शिक्षा में कमजोर होते जा रहे हैं जिससे उन्हें आगे चलकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा इसलिए माशिमं ने बेस्ट ऑफ फाइव योजना को बंद करने के लिए प्रस्ताव भेजा है।

MP board Best of five Yojana 2023 Class 10 | बेस्ट ऑफ फाइव है या नहीं

बेस्ट ऑफ फाइव योजना के लाभ | benefits of best of five Yojana

बेस्ट ऑफ फाइव योजना क्लास 10th के छात्रों के लिए शुरू की थी इस योजना का लाभ क्लास 10th के छात्रों को बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में मिलता है जैसे अगर कोई छात्र क्लास 10th बोर्ड परीक्षा में 6 सब्जेक्ट में से सिर्फ 5 सब्जेक्ट में पास होता है तो उसका रिजल्ट 5 सब्जेक्ट के आधार पर तैयार किया जाता था अगर एक सब्जेक्ट में कोई छात्र फेल हो जाता है तो उसे फेल नहीं माना जाता था उसका पूर्णांक 5 सब्जेक्ट से रहता था जिससे कम से कम छात्र फेल होते थे अक्सर इंग्लिश और गणित सब्जेक्ट में छात्र अधिकतर फेल होते हैं तो बेस्ट ऑफ फाइव योजना शुरू होने से छात्रों के पास के आंकड़ों में वृद्धि आई।

बेस्ट ऑफ फाइव से हानि

जब किसी योजना से फायदा होता है तो एक तरफ घाटा भी उठाना पड़ता है और एमपी बोर्ड क्लास 10th के छात्रों के लिए जो बेस्ट टॉप 5 योजना चलाई गई थी उसे छात्रों का मैथ और इंग्लिश सब्जेक्ट कमजोर रहने लगा जिससे आगे चलकर छात्रों को और भी ज्यादा परेशानियां बढ़ने लगी क्योंकि एमपी बोर्ड क्लास 10th के छात्र सिर्फ 5 सब्जेक्ट की तैयारी करने लगे थे जो सब्जेक्ट कटिंग पढ़ता था जैसे इंग्लिश या मैथ उसको छोड़ दिया करते थे जो मेन सब्जेक्ट रहते हैं और आगे चलकर इनके साथ पढ़ाई करना पड़ता है इसलिए छात्रों के आगे चलकर और भी ज्यादा मुश्किलें बढ़ने लगी इसलिए बेस्ट ऑफ फाइव स्कीम को बंद किया जा रहा है

बेस्ट ऑफ फाइव 2023 में है या नहीं

अधिकतर छात्र सोच रहे होंगे क्या 2023 में बेस्ट ऑफ फाइव योजना का लाभ मिलेगा स्टूडेंट को या फिर नहीं मिलेगा तो मैं आपको जानकारी के लिए बता देता हूं बेस्ट ऑफ फाइव योजना को बंद करने के संबंध में मानसिंह ने पत्र भेजा है और इस वर्ष बेस्ट ऑफ फाइव योजना के आधार पर रिजल्ट बिहार नहीं किया जाएगा संभावित है और इसको लेकर ऑफिसियल अपडेट आना अभी बाकी है इसलिए अच्छा यही रहेगा कि आप अपने 6 सब्जेक्ट की अच्छे से तैयारी करें और सभी विश्व में उच्चतम अंक के साथ पास करें।

Best of five scheme 2023 FAQ
  1. Best of five Yojana क्या है?

ANS. एमपी बोर्ड क्लास 10th के छात्रों के लिए बेस्ट ऑफ पांच योजना की शुरुआत की गई जिससे कि रिजल्ट को सुधारा जा सके इस योजना के अंतर्गत छात्रों के 5 सब्जेक्ट से ही रिजल्ट तैयार किया जाता था

2. बेस्ट ऑफ फाइव योजना 2023 में है या नहीं

ANS. छात्रों बेस्ट ऑफ फाइव योजना का लाभ 2023 में मिलेगा या नहीं इसको लेकर ऑफिशियल अपडेट आना अभी बाकी है लेकिन सबसे ज्यादा चांस है कि इस बार यह योजना बंद होने वाली हैं।

3.Best of five Yojana कब शुरू हुई

ANS. एमपी बोर्ड में स्टाफ आईपीएल सन 2017 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई थी।

Note:- छात्रों मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसलिए आप अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।

Rate this post

Leave a Comment