MP Board Application number kaise nikale | एप्लीकेशन नंबर कैसे निकाले

MP Board Application number kaise nikale – हेलो छात्रों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर आज हम बात करने वाले हैं Application number क्या होता है कैसे निकाले क्योंकि एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए और रिजल्ट को देखने के लिए एप्लीकेशन नंबर की आवश्यकता होती है और छात्र अपना Application number नहीं निकाल पाते हैं तो आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी देने वाले हैं कि आप अपना एप्लीकेशन नंबर कैसे निकाल सकते हैं और Application number की मदद से आप कैसे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और कैसे रिजल्ट देख सकते हैं

क्योंकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए Application number का होना बहुत जरूरी है तभी आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आपके पास रोल नंबर होना चाहिए अक्सर छात्रों के पास रोल नंबर नहीं होता है शुरू में क्योंकि एडमिट कार्ड निकालने के बाद ही रोल नंबर का पता चलता है तो चलिए जान लेते हैं कि एप्लीकेशन नंबर कैसे देखना है

एप्लीकेशन नंबर क्या होता है

Application number क्या होता है अधिकतर छात्र है इसके बारे में नहीं जानते होंगे खास करके जो क्लास 10th में पढ़ते हैं वो एप्लीकेशन नंबर के बारे में कम जानते होंगे क्योंकि उन्होंने यह पहली बार सुना होगा 12th क्लास के विद्यार्थी तो पहले भी सुन चुके होंगे 10th क्लास में इसलिए मैं आपको बता देता हूं अक्सर रिजल्ट देखने के लिए या फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको Application number की आवश्यकता पड़ती है जब हम परीक्षा फॉर्म भर लेते हैं तो नंबर जनरेट होता है उसे एप्लीकेशन नंबर कहते हैं और उसी Application number द्वारा आपकी जानकारी प्राप्त हो पाती है

MP Board Application number kaise nikale

छात्रों आप अपने Application number कैसे निकाले यहां पर मैं आपको दो तरीके बताने वाला हूं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं

1. एप्लीकेशन नंबर निकालने का पहला तरीका

छात्रों के आपको Application number चाहिए तो आपको स्कूल में जाना चाहिए स्कूल के शिक्षक सभी विद्यार्थियों के Application number निकाल कर लिस्ट लगा देते हैं जिससे छात्र अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकें और एडमिट कार्ड भी स्कूल द्वारा छात्रों को प्राप्त हो जाते हैं इसलिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन छात्रों का मन नहीं मानता है अपना एडमिट कार्ड देखने जरूर चाहते होंगे तो चलिए मैं आपको दूसरा तरीका भी बता देता हूं

2. एप्लीकेशन नंबर ऑनलाइन कैसे निकाले

छात्रों Application number ऑनलाइन निकालने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है।

  1. सर्वप्रथम आपको एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाना है

2. इसके बाद में आपको एग्जाम इनरोलमेंट फॉर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

3. फिर आपको एमपी बोर्ड से रिलेटेड कई सारे अपडेट कई सारी लिंक आपको देखने को मिलेगी जिसमें से आपको Nominal checklist वाली रिंग पर आपको क्लिक कर देना है।

4. इसके बाद में आपके सामने एक नए पर्स ओपन हो जाएगा जहां पर आप से स्कूल कोड मांगेगा जो आपको स्कूल से प्राप्त होगा वह आपको डाल देना है इसके बाद में आपसे पिन मांगेगा पिन आपको डाल देना है,

5. इसके बाद में आपको exam type सिलेक्ट कर लेना है। और subject group मैं आपको application number सिलेक्ट कर लेना है अगर आप इनरोलमेंट देखना चाहते हैं तो enrollment वी सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद में आपको year सिलेक्ट करना है|

6. उसके बाद मैं आपको कैप्चर कोर्ट को सॉल्व करना है आंसर देने के बाद में get report पर आपको क्लिक कर देना है

7. छात्रों आपके सामने आपका Application number आ जाएगा और इस एप्लीकेशन नंबर द्वारा आप अपना रिजल्ट और एडमिट कार्ड दोनों देख सकते हैं

अगर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

Note:- छात्रों हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसलिए आप अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।

 

4.9/5 - (111 votes)

Leave a Comment