MP board 9th English Blueprint 2021-22 PDF Download
MP board 9th English Blueprint 2021-22 : माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर क्लास नाइंथ अंग्रेजी पेपर का ब्लूप्रिंट जारी किया है जिससे आप सत्र 2021-22 की सभी परीक्षाओं की तैयारी आसानी के साथ कर सकें क्योंकि ब्लूप्रिंट में स्पष्ट तौर पर दिया रहता है कि कौन से पार्ट में से कितने नंबर का और कितने क्वेश्चन आप की परीक्षाओं के पेपर में आने वाले हैं तो परीक्षाओं के समय छात्र ब्लूप्रिंट के हिसाब से अपनी तैयारी करें।
हम आपको इस पोस्ट में क्लास 9th अंग्रेजी ब्लूप्रिंट बताने वाले हैं और साथ में आपको यह भी बताएंगे सत्र 2021-22
के लिए क्लास 9 अंग्रेजी के सिलेबस में से कौन-कौन से पाठ्यक्रम को हटाया है और पेपर का जो पैटर्न है वह भी इस पोस्ट में जानेंगे तो चलिए जान लेते हैं-
MP board class 9th English Blueprint 2021-22 PDF Download
क्लास 9th अंग्रेजी का जो ब्लूप्रिंट है वह आप नीचे देख सकते हैं उसमें स्पष्ट लिखा है कौन से चैप्टर में से कितने अंक के क्वेश्चन और कितने अंक में पूछे जाएंगे।
ब्लूप्रिंट के नीचे आपको क्लास 9th अंग्रेजी पेपर का पैटर्न भी आपको देखने को मिलेंगा जिसमें दीया है जो आपका क्लास 9th अंग्रेजी का क्वेश्चन पेपर आएगा उसमें अति लघु उत्तरीय प्रश्न दो अंक में, लघु उत्तरीय प्रश्न 3 अंक में, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न चार अंक में, अति दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 5 अंक में पूछे जाएंगे और उसके बाद में इसकी शब्द सीमा भी दी गई है।
क्लास 9 अंग्रेजी का हटाया गया पाठ्यक्रम
जो पाठ्यक्रम क्लास नाइंथ अंग्रेजी के सिलेबस में से हटाया गया है उसको आप नीचे देख सकते हैं-
Note– जो भी पाठ्यक्रम आपका हटाया गया 2021-22 में उसमें से आप की परीक्षाओं में क्वेश्चन नहीं पूछे जाएंगे।
Note– दोस्तों जल्दी से इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।