MP board 10th सामाजिक विज्ञान वार्षिक पेपर के लिए यह 7 प्रश्न रटलो जल्दी

MP board Class 10 social science varshik paper 2023 :- एमपी बोर्ड क्लास 10th सामाजिक विज्ञान वार्षिक पेपर 7 मार्च को होने वाला है और आप सभी छात्राएं परेशान होंगे कैसा आएगा 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान का पेपर इसको लेकर अपने पहले ही बता दिया है लेकिन क्लास 10th समाज विज्ञान वार्षिक पेपर के लिए 7 प्रश्न और अवश्य पढ़ लीजिए क्योंकि यह सामाजिक विज्ञान परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं और इन 7 प्रश्नों के आंसर भी आपको यही मिल जाएंगे नीचे देख सकते हैं।

MP board 10th सामाजिक विज्ञान वार्षिक पेपर के लिए यह 7 प्रश्न रटलो जल्दी

1. नवीकरणीय संसाधन किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित समझाइये।

उत्तर- नवीकरणीय संसाधन- नवीकरणीय संसाधन- वे संसाधन, जिन्हें भौतिक, रासायनिक या यांत्रिक प्रक्रिया द्वारा उसे पुनः प्राप्त किये जा सकते हैं। जैसे सौर ऊर्जा पवन ऊर्जा जल विद्युत आदि ।

2. अनवीकरणीय संसाधन किसे कहते हैं? उदाहरण सहित समझाइये |

उत्तर- अनवीकरणीय संसाधन- ऐसे संसाधन का वि लम्बी अवधि में जटिल प्रक्रिया द्वारा होता है। जिस चक्र को पूरा होने में लाखों वर्ष लग जाते हैं। इनमें कुछ ऐसे भी संसाधन है, जो पुनः चक्रीय नहीं है। एक बार प्रयोग होने के बाद समाप्त हो जाते हैं। जैसे जीवाश्म ऊर्जा आदि ।

3. भारत में वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 द्वारा वनों की सुरक्षा का क्या प्रावधान हैं? लिखिये ।

उत्तर- वन्य जीव संरक्षण, अधिनियम 1972- अवैध शिकार पर रोक और वन्यजीव उत्पादों के अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए सरकार ने 1972 में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम लागू किया। इसमें कड़ी सजा का प्रावधान है, अर्थात् कम से कम 3 साल की सजा है, जो 7 साल तक बढ़ाई जा सकती है और जुर्माना 25 हजार तक लग सकता है।

4. भारत में वन संरक्षण के कोई तीन उपाय लिखिये ।

उत्तर- भारत में वन संरक्षण के उपाय-

  1. वनों के क्षेत्रफल को बढ़ाकर 33.3 प्रतिशत करना । 2. नये वनों को लगाना।
  2. वनों को सुरक्षित करना ।
  3. वनों के सम्बन्ध में अनुसन्धान करना ।

(ii) 7 दिसम्बर, 1988 को नवीन वन नीति घोषित की गई,

जिसके प्रमुख उद्देश्य थे- 1. पर्यावरण में स्थिरता लाना।

  1. जीव-जन्तुओं व वनस्पति जैसी प्राकृतिक धरोहर की सुरक्षा

करना ।

  1. लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करना ।

वर्ष 1988 को घोषित राष्ट्रीय वन नीति को क्रियाशील बनाने के लिए 1999 में एक 20 वर्षीय राष्ट्रीय वानिकी कार्य योजना लागू की गई।

5. भारत में वन संरक्षण के कोई तीन उपाय लिखिये ।

उत्तर- भारत में वन संरक्षण के उपाय-

1. वनों के क्षेत्रफल को बढ़ाकर 33.3 प्रतिशत करना । 2. नये वनों को लगाना ।

3. वनों को सुरक्षित करना ।

4. वनों के सम्बन्ध में अनुसन्धान करना ।

(ii) 7 दिसम्बर, 1988 को नवीन वन नीति घोषित की गई, जिसके प्रमुख उद्देश्य थे-

1. पर्यावरण में स्थिरता लाना ।

2. जीव-जन्तुओं व वनस्पति जैसी प्राकृतिक धरोहर की सुरक्षा करना। लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करना । 3. वर्ष 1988 को घोषित राष्ट्रीय वन नीति को क्रियाशील बनाने के लिए 1999 में एक 20-वर्षीय राष्ट्रीय वानिकी कार्य योजना लागू की गई।

(6) बाढ़ किसे कहते हैं ?

उत्तर- नदियों की वाहिकाओं में अथवा सागरीय जल के ऊँचे हो जाने से वे सभी भू-भाग, जो सामान्यतया जलमग्न नहीं रहते है, जलमग्न हो जाते है, तो ऐसी स्थिति को ‘बाढ़’ कहा जाता है ।

(7.) सूखा किसे कहते हैं ?

उत्तर- जब किसी क्षेत्र में जल तथा नमी की मात्रा कुछ समय के लिए सामान्य से कम हो जाती है, तब उसे ‘सूखा’ कहते हैं। सूखा एक भयंकर प्राकृतिक प्रकोप है। इसका मुख्य सम्बन्ध जल वर्षा की कमी से है। यदि किसी क्षेत्र में दीर्घकालीन समय तक सामान्य या औसत वर्षा से यथार्थ वर्षा कम मात्रा में होती है, तो सूखे की दशाएँ उत्पन्न हो जाती हैं।

Note:- क्लास 10th सामाजिक विज्ञान वार्षिक पेपर में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न है इसके अलावा भी अपनी तैयारी करें।

Rate this post

Leave a Comment