MP Board 10th And 12th Admit Card 2023 Link Active– माध्यमिक शिक्षा (mpbse.nic.in) मंडल कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं एडमिट कार्ड 2023 की डाउनलोड लिंक Active हो चुकी है आप अपना एडमिट कार्ड अपने मोबाइल फोन से आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले इस पूरे आर्टिकल को जरूर पढ़ लीजिएगा क्योंकि

जो आपका एडमिट कार्ड है उसको वेरीफाई कर आना बहुत जरूरी है नहीं तो आपको परीक्षा हॉल से बाहर कर दिया जाएगा तो छात्रों आपको वेरीफाई कैसे करना है और कैसे क्लास 10th और 12th का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है चलिए जान लेते हैं।
MP Board 10th And 12th Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें
एमपी बोर्ड क्लास 10th और 12th एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए नियमों को फॉलो करें..
1. सबसे पहले आपको mpbse.mponline.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
2. इसके बाद में Examination / Enrollment Forms वाले option पर आपको click कर देना
3. इसके बाद में एक नया विंडो आएगी जिसमें आपको कई सारे अपडेट या लिंक आपको देखने को मिलेंगी जिनमें से आपको Exam Admit Card 2023 वाली लिंक पर click करना है।
4. इसके बाद में आप नए पेज पर आ जाओगे जहां पर आपको अपनी जानकारी भरना है।
5. सभी details भरने के बाद भी आपको सबमिट बटन पर click कर देना।
एडमिट कार्ड वेरीफाई कैसे कराएं
छात्रों अगर आप क्लास 10th 12th admit card 2023 ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंट करवा लेते हैं तो उसको वेरीफाई कराना जरूरी है नहीं तो आपको परीक्षा हॉल से बाहर निकाला जा सकता है अब आप सोच रहे होंगे वेरीफाई कैसे कराना है तो आपको अपने स्कूल में जाना है और स्कूल के प्राचार्य द्वारा एडमिट कार्ड मैं साइन और आपके स्कूल की सील लगवा लेना है इसी को वेरीफाई कहते हैं
वैसे तो सभी विद्यार्थी को admit card आपके स्कूलों द्वारा प्राप्त हो जाएंगे जो वेरीफाई रहते हैं जिस पर स्कूल के साइन रहते हैं और प्राचार्य के विषय रहते हैं जो आपको परीक्षा से पहले स्कूल द्वारा उपलब्ध करा दिए जाएंगे लेकिन कुछ छात्रों तेजो की प्राइवेट फॉर्म डालकर परीक्षा की तैयारी करती हैं उनको एडमिट कार्ड ऑनलाइन प्रिंट करा कर वेरीफाई कराएं गवर्नमेंट स्कूल द्वारा जो भी स्कूल आपके नजदीक हो।
परीक्षा की तैयारी कैसे करें
छात्रों परीक्षा की तैयारी करने का सही पैटर्न आपको पता होना चाहिए सबसे पहले तो आपको अपना सिलेबस कंप्लीट करना है इसके बाद में सिलेबस में दिए गए इंपोर्टेंट क्वेश्चन को लिखकर रिवीजन करना है और इसके बाद में आपको मॉडल क्वेश्चन पेपर को हल करना है इस प्रकार से आप अपनी अच्छी तैयारी कर सकते हैं।
क्लास 12th नोट्स
कक्षा 12वीं के लिए physics Chemistry Biology Notes PDF चाहिए तो नीचे ठीक है व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करें
WhatsApp – 8109705622
Physics/ 99-
Chemistry/99-
Biology/99-
Application number है पर admit card डाउनलोड नहीं हो रहा है
कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिनके पास Application number है लेकिन फिर भी वो क्लास 10th Admit Card डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो उसका एक ही कारण है कि आप के प्राचार्य द्वारा घोषणा पत्र अपलोड होने के बाद ही आपके स्कूल के admit card डाउनलोड कर सकेंगे क्योंकि एमपी बोर्ड ने official notice में स्पष्ट का है की स्कूल के प्राचार्य को त्रुटि रहित घोषणा पत्र अपलोड करना होगा। तब जाकर स्कूल के admit card जारी किए जाएंगे इसलिए आप थोड़ा इंतजार करें जब आप के प्राचार्य यह प्रोसेस कंप्लीट कर लेंगे तो आपको अपना admit card प्राप्त हो जाएगा या आप फिर डाउनलोड कर सकते हैं।
class 10th admit card download
class 12th admit card download
MP Board 10th And 12th Admit Card 2023 Link Active