MP आबकारी विभाग सीधी भर्ती 2022 | MP Government jobs vacancy news

MP abkari vibhag Sidhi Bharti 2022 :- हाल ही में कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आबकारी विभाग मैं सीधी भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं सभी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि यहां पर आबकारी विभाग नहीं वैकेंसी जारी कर दी है और आप आपकारी विभाग में फॉर्म भरने की स्टार्टिंग डेट क्या है और इसकी लास्ट डेट क्या है कितनी वैकेंसी आई है इसकी पूरी जानकारी आपको यहां पर हम बताने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें।

आबकारी विभाग सीधी भर्ती को लेकर जारी नोटिफिकेशन

अध्याय-1

आबकारी विभाग, मध्यप्रदेश के अंतर्गत आबकारी आरक्षक की भर्ती हेतु चयन परीक्षा – 2022

विभागीय नियम

चयन संबंधी अनुदेश-

मध्यप्रदेश आबकारी अधीनस्थ सेवा तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक) भरती नियम 1982 के नियम 11 में उल्लेखित एवं अनुसूची-2 में दी गई योजना तथा सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ-07- 55/2021/आ. प्र. / एक दिनांक 31.01.2022 के अनुसार संधारित किये गये रोस्टर अनुसार सीधी भरती के माध्यम से आबकारी आरक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति की जाना प्रावधानित है। 1.1 सामान्य:

मध्यप्रदेश आबकारी विभाग में आबकारी आरक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिये इच्छुक पुरुष/महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। विज्ञापित पदों की संख्या में परिवर्तन अर्थात कमी अथवा वृद्धि हो सकती है।

1.2 परिभाषायें:

(क) “आरक्षण” से अभिप्रेत है सेवाओं में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गो के सदस्यों के लिये पदों का आरक्षण

(ख) “अनुसूचित जाति से अभिप्रेत है कोई जाति, मूलवंश या जनजाति के भाग या उसमें का यूथ जिसे संविधान के अनुच्छेद 348 के अधीन मध्यप्रदेश राज्य के संबंध में अनुसूचित जातियों के रूप में विनिर्दिष्ट किया गया है।

(ग) अनुसूचित जन जाति से अभिप्रेत हैं कोई जनजाति या जनजाति समुदाय अथवा ऐसी जनजाति या जनजाति समुदाय के भाग या उसमें का यूथ, जिसे संविधान के अनुच्छेद 342 के अधीन मध्यप्रदेश

राज्य के संबंध में अनुसूचित जन जातियों के रूप में विनिर्दिष्ट किया गया है।

(घ) “अन्य पिछड़ा वर्ग से अभिप्रेत है, राज्य शासन द्वारा समय-समय पर यथासंशोधित अधिसूचना क्रमांक एफ 8-5- पच्चीस-4-84 दिनांक 26 दिसम्बर 1984 द्वारा यथाविनिर्दिष्ट नागरिकों के अन्य

पिछड़े वर्ग:

(च) “आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों” से अभिप्रेत है कोई आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सामान्य प्रशासन विभाग का परिपत्र क्रमांक एफ-07-53/2019 /आ.प्र./ एक दिनांक 04 जनवरी 2020 के

अधीन मध्यप्रदेश राज्य के संबंध में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के रूप में विनिर्दिष्ट किया गया हो; (छ) “विभाग” से अभिप्रेत है मध्य प्रदेश आबकारी विभाग जिसके अंतर्गत रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। (ज) “समिति” से अभिप्रेत है आबकारी विभाग द्वारा गठित की गई चयन समिति । (झ) प्रतियोगिता परीक्षा” से अभिप्रेत हैं कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल द्वारा आयोजित ऑनलाईन परीक्षा

1 (ट) “भूतपूर्व सैनिक” से अभिप्रेत है भारत सरकार रक्षा मंत्रालय केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली द्वारा परिभाषित है।

(ठ) मण्डल से तात्पर्य, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल से है।

(ड) मध्यप्रदेश से तात्पर्य, मध्यप्रदेश राज्य है।

Note:- छात्रों आबकारी विभाग की ऑफिशल नोटिफिकेशन की पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें और उसमें पूरी जानकारी दी गई है जिसे आप पढ़ सकते हैं।

notice PDF

Rate this post

Leave a Comment