kanhaiya lal mishra prabhakar ka jeevan parichay- आज की इस पोस्ट में हम कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर के लेखक परिचय आपके लिए लेकर आए हैं इस पोस्ट में हम कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर के लेखक परिचय को निम्न बिंदुओं पर वर्णन करने वाले हैं-
kanhaiya lal mishra prabhakar ka jeevan parichay Topics
- कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर का जीवन परिचय
- कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर की रचनाएं
- भाषा
- शैली
- साहित्य में स्थान
“कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर” का जीवन परिचय
जीवन परिचय- देश के प्रति विशेष अनुराग रखने वाले कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर जी का जन्म सन् 1906 सहारनपुर जिले के देवबन्द नामक कस्बे में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री रमादत्त मिश्र वह कर्मकाण्डी ब्राह्मण थे। उनके परिवार का जीविकोपार्जन पंडिताई के द्वारा होता था। अत: पारिवारिक परिस्थितियों के अनुकूल न होने के कारण इनकी प्रारम्भिक शिक्षा का प्रबन्ध घर पर ही हुआ। इसके बाद इन्होंने खुर्जा के संस्कृत विद्यालय में प्रवेश लिया। लेकिन वे मौलाना आसफ अली के सम्पर्क में आने पर उनसे प्रभावित होकर स्वतन्त्रता संग्राम के आन्दोलन में कूद पड़े। उन्होंने अपना जीवन राष्ट्रसेवा और साहित्य सेवा हेतु समर्पित कर दिया। आपने अपने जीवन के बहुमूल्य वर्ष जेल में बिताये,परन्तु देश के स्वतन्त्र होने के उपरान्त प्रभाकर जी ने अपना समय साहित्य-सेवा और पत्रकारिता में लगा दिया। माँ भारती का यह वरद् पुत्र अन्तकाल तक मानव तथा साहित्य की साधना करता हुआ सन् 1995 ई.में चिरनिद्रा में लीन हो गया।
रचनाएं –
(i) ललित निबन्ध संग्रह-बाजे पायलिया के घुघरू ।
(ii) संस्मरण-दीप जले-शंख बजे
(iii) लघु कहानी-धरती के फूल, आकाश के तारे।
(iv) रेखाचित्र-माटी हो गई सोना, नयी पीढ़ी नये विचार, जिन्दगी मुस्कराई।
(v) अन्य रचनाएँ-क्षण बोले कण मुस्कराये, भूले बिसरे चेहरे,महके आँगन चहके द्वार ।
(vi) पत्र-सम्पादन विकास,नया जीवन ।
(vii) पत्रिका ज्ञानोदय।
भाषा- कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर जी की भाषा सरल, सुबोध एवं प्रसादयुक्त, स्वाभाविक है। आपकी भाषा भावानुकूल है। इसमें आपने यथास्थान मुहावरे और लोकोक्तियों का प्रयोग किया है। भाषा में यथास्थान तत्सम शब्दों का भी प्रयोग है। आपके साहित्य में वाक्य छोटे-छोटे तथा सरल हैं। इन्होंने जहाँ-तहाँ बड़े-बड़े वाक्यांशों का प्रयोग किया परन्तु शब्दों को कहीं भी जटिल नहीं होने दिया। इनकी भाषा शुद्ध व साहित्यिक खड़ी बोली है।
शैली- प्रभाकर जी की शैली में काव्यात्मकता और चित्रात्मक दिखाई देती है। आपकी शैली भी तीन प्रकार की है-
(i) वर्णनात्मक शैली- लेखक ने जहाँ विषयवस्तु का सटीक वर्णन किया है, वहाँ इस शैली का प्रयोग किया है। इस शैली का प्रयोग अधिकतर लघु कथाओं में किया है ।
(ii) नाटकीय शैली- इस शैली के प्रयोग से गद्य में सजीवता और रोचकता आ गयी है। इस शैली का प्रयोग रिपोर्ताज में किया गया है।
(iii) भावात्मक और चित्रात्मक शैली- इस शैली का प्रयोग रिपोर्ताज और संस्मरण लिखते समय किया है। शब्दों के द्वारा इतना सुन्दर चित्रांकन अन्य किसी लेखक ने आज तक
नहीं किया है।
साहित्य में स्थान- प्रभाकर जी यद्यपि आज हमारे मध्य नहीं हैं, लेकिन फिर भी हम उन्हें राष्ट्रसेवी, देशप्रेमी और पत्रकार के रूप में सदैव याद करते रहेंगे। पत्रकारिता एवं रिपोर्ताज के क्षेत्र में इनका अद्वितीय स्थान है। सच्चे अर्थों में वे एक उच्चकोटि के साहित्यकार थे। उनके निधन से जो क्षति हुई है वह सदैव आवस्मरणीय रहेगी।
Note- कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर लेखक परिचय को अवश्य पढ़ें और याद करें जो आपके बोर्ड परीक्षाओं के लिए बहुत इंपोर्टेंट है और आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।
यह भी पढ़ें:-
- चरित्र प्रमाण पत्र के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए
- निर्धन छात्र कोष से छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन-पत्र
- शुल्क मुक्ति प्रार्थना पत्र | shulk mukti application in hindi
- vigyan ke chamatkar par nibandh | विज्ञान के चमत्कार निबंध
- Nadi ka paryayvachi | नदी का पर्यायवाची शब्द क्या है ?
- Agni ka paryayvachi shabd | अग्नि का पर्यायवाची शब्द
- पर्यावरण प्रदूषण निबंध सरल भाषा में
- Covid 19 Essay | कोरोना वायरस पर निबन्ध ऐसे लिखे PDF Download
- अंकसूची की द्वितीय प्रति हेतु आवेदन पत्र
- Surdas ka jivan parichay in hindi | सूरदास का जीवन परिचय
- मीरा बाई का जीवन परिचय – रचनायें, भाव पक्ष – कला पक्ष, साहित्य
- बिहारीलाल का जीवन परिचय | रचनाये, भाव पक्ष, कला पक्ष, साहित्य में स्थान
- महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर 5 | mahakavya or khandkavya me antar