JEE Mains answer key 2022 pdf download link – नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आप सभी का! आज की हमारी इस पोस्ट में। आज हम बात करने वाले हैं जेईई मेंस आंसर की के बारे में जिस की आंसर की 2 जुलाई को जारी की गई है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस (JEE MAINS) 2022 की आंसर की जारी कर दी है। जी मैंस आंसर की जुलाई 2022 में जारी की गई है जी मैन आंसर की 2022 jeemain.nta.nic.in पर जारी की गई है।
जी मैन आंसर की आप जेईई की आधिकारिक वेबसाइट से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है। जेईई मेन आंसर की अंतिम है, जिस पर उम्मीदवार 4 जुलाई शाम 5:00 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं तथा मैन आंसर की 2022 की पीडीएफ डाउनलोड की लिंक हमारी ऐसी पोस्ट में नीचे दी गई है जहा से आप जेईई मैन आंसर की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन 2022 जून सेशन के लिए आंसर की जारी कर दी गई है स्टुडेंट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं
Table on content:–
कब जारी की गई आंसर की– (JEE main ansker key release date)
जेईई मेनआंसर की आप कैसे देख सकते हैं– (jee main answer key aap kaise dekh sakte hai)
जेईई मेन आंसर की आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं– (how to download jee main answer key)
जेईई आंसर की पीडीएफ लिंक– (jee answer PDF link)
कब जारी की गई आंसर की (JEE main ansker key release date) :–
जेईई मेन आंसर की(JEE MAIN Answer Key) 2 जुलाई रात को लगभग 11:30 बजे की गई। जी हां दोस्तों ओर 4 जुलाई श्याम 5 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं
जेईई मेन आंसर की आप कैसे देख सकते हैं–(jee main answer key aap kaise dekh sakte hai)
jeemain.nta.nic.in जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप जेईई मेन आंसर की(JEE MAIN Answer Key) 2022 की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है तथा ऑनलाइन भी देख सकते है।
जेईई मेंस आंसर(JEE MAIN Answer Key) की डायरेक्ट लिंक हमने नीचे हमारी पोस्ट में दे रखी है।
जहा से आप डायरेक्ट जेईई मेन आंसर की(JEE MAIN Answer Key)देख सकते है तथा अपने फोन या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन आंसर की आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं– (how to download jee main answer key)
जेईई मेन 2022 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाए।
आंसर लिंक पर क्लिक करे।
आंसर लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करे।
जेईई मेन 2022 की आंसर की आपकी डिस्प्ले पर प्रदर्शित हो जायेगी।
आंसर की को पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड करे और उस आंसर की का एक प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रखे।
जेईई आंसर की पीडीएफ लिंक–(jee answer PDF link)
जेईई मेन आंसर की(JEE MAIN Answer Key) 2022 की डायरेक्ट पीडीएफ लिंक(Direct PDF link) नीचे दी गईं है जिसपर क्लिक करके आप डायरेक्ट अपनी आंसर की को दिल सकते है ।