Class 12th physics ardhvaarshik Paper 2022-23 :- क्लास 12th फिजिक्स अर्धवार्षिक पेपर 2022-23 PDF कैसे डाउनलोड करें या क्लास ट्वेल्थ फिजिक्स अर्धवार्षिक पेपर (12th physics half yearly paper) के बारे में जानना चाहते हैं तो ध्यान से इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें क्योंकि हम आपको क्लास 121th फिजिक्स अर्धवार्षिक पेपर के बारे में बताने वाले हैं
अर्धवार्षिक परीक्षा महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है अगर आप क्लास 12th में पढ़ते हैं तो आपको अपनी अदवार्षिक परीक्षा अवश्य देना चाहिए क्योंकि अर्धवार्षिक परीक्षा से हमारा रिवीजन हो जाता है और अगर विपरीत परिस्थिति में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाए तो आप पास हो सबको इसलिए हरिद्वार से परीक्षा देना अनिवार्य है चलिए अब हम जान लेते हैं क्लास 12th फिजिक्स अर्धवार्षिक पेपर के बारे में जिससे आप अच्छे नंबर लेकर आ सके।
Class 12th physics half yearly paper 2022-23/ कक्षा 12वीं भौतिक अदवार्षिक परीक्षा 2022-23
अर्धवार्सिक परीक्षा 2022-23
कक्षा बारहवीं
विषय – भौतिक विज्ञान
समय 2:00 घंटे पूर्णाक -70
____________________________________
आलोक: सभी प्रश्नों के उत्तर अनिवार्य है।
(i) प्रश्न पत्र दो खंडों में विभाजित है। खंड अ और खंड ब
(ii) खंड अ- में 20 अंको के बहुविकल्पीय प्रश्र दिए गए है।
(iii) खंड ब – में 50 अंको के वर्णात्मक प्रश्र दिए गए है।
इसमें लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल हैं।
लघु उत्तरीय में 13 प्रश्र है प्रत्येक 2अंकों के है और
दीर्घ उत्तरीय में 8 प्रश्र है प्रत्येक 3 अंको के है ।
खण्ड अ
___________________________
प्रश्र 1. बराबर द्रव्यमान के गोलों A एवं B को क्रमशः +q एवं -q आवेश दिया गया है। यदि आवेशन के पश्चात इनके द्रव्यमान क्रमश mA एवं mB हो तो mA एवं mB में क्या संबंध होगा।
i mA=mB
ii mA>mB
iii mA<mB
iv mA +mB
प्रश्र 2. निम्न में से कौन सा वैद्युत क्षेत्र का मात्रक नही है?
i कुलाम/न्यूटन
ii वोल्ट/मीटर
iii जुल/कुलाम
iv न्यूटन/मी
प्रश्न 3. निम्न में से कौन सा वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है?
i कुलाम/न्यूटन
ii जुल/न्यूटन
iii न्यूटन/कुलाम
iv न्यूटन/मी
प्रश्न 4. एक 5 सेमी त्रिज्या वाले धातु के खोखले गोलिय सतह को इस प्रकार आवेशित किया जाता है कि इसके तल पर 10 वोल्ट का विभव हो तो केंद्र पर विभाव है
i 0 वोल्ट
ii 10 वोल्ट
iii वही विभव जो तल से 5 सेंटीमीटर की दूरी पर
iv वही विभव जो तल से 25 सेंटीमीटर की दूरी पर
प्रश्न 5. वायु में 1 सेंटीमीटर दूरी पर रखें एक माइक्रो कूलाम के दो धनात्मक बिंदु आवेशों के निकाय की वैद्युत स्थितिज ऊर्जा है—
i 0.9 इलेक्ट्रॉन -वोल्ट
ii 0.9 जुल
iii 1 जुल
iv 9 जुल
प्रश्न 6. वायु में रखे दो धनाआवेशों के मध्य परावैद्युत पदार्थ रख देने पर इनके बीच प्रतिकर्षण बल का मान—
i बढ़ जाएगा
ii घट जाएगा
iii वही रहेगा
iv शून्य
प्रश्न 7. 50 ओम प्रतिरोध के धात्विक तार को खींचकर उसकी लंबाई दोगुनी कर देते हैं उसका नया प्रतिरोध है —
i 25 ओम
ii 50 ओम
iii 100 ओम
iv 200 ओम
प्रश्न 8. एक 100 वॉट -220 वोल्ट का बल्ब 110 वोल्ट की सप्लाई से जुड़ा है बल्ब में होने वाली शक्तियों होगी—
i 100 वाट
ii 50 वाट
iii 25 वाट
iv 2 वाट
प्रश्न 9. किसी सामान चुंबकीय क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉन क्षेत्र के लंबवत दिशा में प्रवेश करता है। इलेक्ट्रान का पथ होगा—
i परवलयाकार
ii दीर्घवृत्ताकार
iii वृत्ताकार
iv सरल रैखिक
प्रश्न 10. एक वृत्ताकार लूप का पृष्ठ क्षेत्रफल A तथा इसमें प्रवाहित धारा i है । चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता B लूप के तल के लंबवत है । चुंबकीय क्षेत्र के कारण रूप में लगने वाला बल आघूर्ण है—
i BiA
ii 2BiA
iii ½BiA
iv शून्य
प्रश्न 11. l लंबाई के तार में i एंपियर की धारा प्रवाहित है। तार बेवर /मीटर² चुंबकीय क्षेत्र से 30डिग्री पर झुका है, तार पर चुंबकीय क्षेत्र कारण लगे बल का मान होगा
i iBl
ii iBl/2
iii 2iBl
iv √3/2 iBl
प्रश्र 12. चुंबकीय क्षेत्र B के लंबवत , V वेग से चलने वाले आवेश q पर लगने वाले बल F का मान है—
i F=qVB
ii F=qV/B
iii F= qB/v
iv F= BV/q
प्रश्न 13. पृथ्वी के चुंबकीय ध्रुव पर नति (नमन) कोण का मान है—
i 90 डिग्री
ii 45डिग्री
iii शून्य
iv 30 डिग्री
प्रश्न 14. चुंबकीय याम्योत्तर तथा भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते हैं—
i नति कोण
ii ध्रुवण कोण
iii दिकपात कोण
iv क्रांतिक कोण
प्रश्न 15. एक वृत्तीय चालक कुंडली में जब धारा 2 एंपियर से 18 एंपियर , 0.05 सेकंड में बढ़ती है तो प्रेरित विद्युत वाहक बल (emf) 20 v है।
कुंडली का स्वप्रेरक्तत्व है—
i 62.5 mH
ii 6.25 mH
iii 50.0 mH
iv. इनमें से कोई नही
प्रश्न 16. 10 ओम प्रतिरोध तथा 10 हेनरी प्रेरक तत्व की एक कुंडली 50 वोल्ट की बैटरी से जोड़ी गई है । कुंडली में संचित ऊर्जा है—
i 125 जुल
ii 62.5 जुल
iii 250 जुल
iv 500 जुल
प्रश्र 17. एक कुंडली के सिरों के बीच 40 वोल्ट का प्रत्यावर्ती वोल्टेज लगाने पर इसमें 80 mH की धारा प्रवाहित होती है । कुंडली का प्रेरणिक प्रतिघात होगा—
i 500 ओम
ii 20 ओम
iii 100 ओम
iv 3.2 ओम
प्रश्न 18. एक L-C-R परिपथ को प्रत्यावर्ती धारा के स्त्रोत से जोड़ा गया है । अनुनाद की स्थिति में लगाए गए विभवांतर एवं प्रवाहित धारा मे कालनतर होगा —
i शून्य
ii π/2
iii π/4
iv π
प्रश्न 19. समय (T) विमा नही है—
i L/R की
ii RC की
iii √LC की
iv R/C की
प्रश्र 20. 0 एक प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में 8 ओम का प्रतिरोध तथा 6 ओम प्रतिघात का प्रेरक तत्व श्रेणी क्रम में लगे हैं । परिपथ की प्रतिबाधा होगी—
i 2 ओम
ii 10 ओम
iii 14 ओम
iv 50 ओम
लघु उत्तरीया प्रश्र
____________________________________
प्रश्न 1. किसी परिपथ में प्रत्यावर्ती धारा का शीर्ष मान √2A है। धारा का वर्ग- माध्य मूल (rms) ज्ञात कीजिए।
प्रश्न 2. स्वप्रेरण से आप क्या समझते हैं?
प्रश्न 3.. यदि प्राथमिक कुंडली में बनने वाली 3.0 एंपियर की धारा को 0.001 सेकंड में शून्य कर दिया जाए तो द्वितीयक कुंडली से उत्पन्न प्रेरित वाहक 15000 वोल्ट होता है। इन कुंडलियों का अन्योन्य प्रेरण गुणांक ज्ञात कीजिए।
प्रश्र 4. किसी स्थान पर पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के क्क्षेतिज तथा ऊर्ध्वाधर घटक प्रत्येक 0.5 गौस के बराबर है। पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की संपूर्ण तीव्रता का मान ज्ञात कीजिए
प्रश्न 5. चुंबकशीलता , चुंबकीय प्रवृत्ति तथा आपेक्षिक चुंबकशीलता से क्या तात्पर्य है ? किस प्रकार के चुंबकीय पदार्थ की चुंबकीय प्रवृत्ति ताप पर निर्भर नहीं करती है?
प्रश्न 6. परमाणु में परिक्रमण करने वाले इलेक्ट्रान के लिए चुंबकीय द्विध्रुव आघूर्ण का सूत्र लिखिए।
प्रश्न 7.. अनुगमन वेग की परिभाषा दीजिए।
प्रश्न 8. हम सेल का विद्युत वाहक बल नापने के लिए वोल्ट मीटर की अपेक्षा विभवमापी को वरीयता क्यों देते हैं?
प्रश्न 9. सेल का आंतरिक प्रतिरोध से आप क्या समझते हैं?
प्रश्न 10. वैद्युत विभव की परिभाषा लिखिए?
प्रश्न 11. दो आवेशित चालको को एकता द्वारा जोड़ने पर उर्जा की हानि के व्यंजक को प्राप्त कीजिए।
प्रश्न 12 गौस के नियम का उपयोग करके एक सामान्य आवेशित अनंत समतल चादर के कारण विद्युत क्षेत्र ज्ञात कीजिए।
प्रश्न 13. एक समान आवेशित अचालक गोले के भीतर किसी बिंदु पर गौस प्रमेय की सहायता से वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता का सूत्र स्थापित कीजिए।
दीर्घ उत्तरिया प्रश्न
____________________________________
प्रश्न 1. वैद्युत फ्लक्स की परिभाषा तथा मात्रक लिखिए।
प्रश्न 2. एक इलेक्ट्रॉन 500 वोल्ट के विभांतर से त्वरित किया जाता है। वह कितनी चाल प्राप्त कर लेगा?
प्रश्न 3. मुक्त इलेक्ट्रॉनो के अनुगमन वेग से आप क्या समझते हैं ? इलेक्ट्रॉन अनुगमन वेग के सिद्धांत द्वारा ओम के नियम का निगमन कीजिए।
प्रश्न 4. बायो – सेवर्ट नियम की सहायता से कुंडली के अक्ष पर चुंबकीय क्षेत्र का व्यंजक प्राप्त कीजिए।
प्रश्न 5. चुंबकत्व के परमाणवीय मॉडल की व्याख्या कीजिए।
प्रश्न 6. लारेंज बल के आधार पर विद्युत चुंबकीय प्रेरण की व्याख्या कीजिए।
प्रश्न 7. ट्रांसफार्मर की संरचना तथा कार्य विधि का वर्णन कीजिए। इसमें पटलीत लौह क्रूड का क्या महत्व है?
Note:- अदवार्षिक परीक्षा का यह आदर्श प्रश्न पत्र यूपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते तैयार किया गया है।