Class 12th chemistry ardhvaarshik paper 2022-23 :- क्लास 12th केमिस्ट्री अर्धवार्षिक पेपर पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें या कक्षा बारहवी रसायन विज्ञान अर्धवार्षिक का पेपर (chemistry half yearly paper class 12) कैसा आएगा क्या आप यह जानना चाहते हैं अगर हां तो इस पूरी पोस्ट को ध्यान से अवश्य पढ़ें क्योंकि हम आपको इस पोस्ट में आप के अर्धवार्षिक पेपर के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप केमिस्ट्री पेपर में अच्छे नंबर ला सके क्योंकि अर्धवार्षिक परीक्षा भी वार्षिक परीक्षाओं की तरह बहुत महत्वपूर्ण होती है और प्रत्येक छात्र को अर्धवार्षिक परीक्षा में शामिल अवश्य होना चाहिए क्योंकि विपरीत परिस्थिति में अर्धवार्षिक परीक्षा से आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर भी रिजल्ट तैयार हो सकता है इसलिए प्रत्येक छात्रों का अदवार्षिक परीक्षा अवश्य देनी चाहिए अब चलो हम क्लास ट्वेल्थ केमिस्ट्री अर्धवार्षिक पेपर (chemistry half yearly paper class 12) के बारे में जान लेते हैं-
Class 12th chemistry ardhvaarshik paper 2022-23| कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर 2022-23
अर्धवार्सिक परीक्षा 2022-23
कक्षा बारहवी
विषय – रसायन विज्ञान
________________________________________________________________________
आलोक: सभी प्रश्नों के उत्तर अनिवार्य है।
(i) प्रश्न पत्र दो खंडों में विभाजित है। खंड अ और खंड ब
(ii) खंड अ- में 20 अंको के बहुविकल्पीय प्रश्र दिए गए है।
(iii) खंड ब – में 50 अंको के वर्णात्मक प्रश्र दिए गए है।
इसमें लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल हैं।
लघु उत्तरीय में 13 प्रश्र है प्रत्येक 2अंकों के है और
दीर्घ उत्तरीय में 8 प्रश्र है प्रत्येक 3 अंको के है ।
खण्ड अ
___________________________
प्रश्न 1. Nacl क्रिस्टल में प्रत्येक Na+ आयन के चारों और Cl -, आयनो की संख्या है
i 5
ii 6
iii 7
iv 8
प्रश्न 2. धातु न्यूनता दोष वाला क्रिस्टल कौन सा है?
i NaCl
ii FeO
iii ZnO
iv KCl
प्रश्न 3. यदि 1000 ग्राम विलायक मे 18 ग्राम ग्लूकोज विलेय है, तो विलयन कहा जाता है
i 1 मोलर
ii 0.1 मोलर
iii 0.5 मोलर
iv -0.1 मोलर
प्रश्न 4. निम्न में से कौन सा अणुसंख्य गुणधर्म है?
i पृष्ठ तनाव
ii परासरण दाब
iii शयानता
iv प्रकाशिक सक्रियता
प्रश्न 5. निम्नलिखित में से विलियन का कौन सा गुण अणुओं की संख्या पर निर्भर नहीं करता है ?
i वाष्प दाब अवनमन
ii पृष्ठ तनाव
iii हिमांक अवनमन
iv परासरण दाब
प्रश्न 6. किसी भी इलेक्ट्रोड का इलेक्ट्रोड विभव निर्भर करता है
i धातु की प्रकृति पर
ii विलियन के ताप पर
iii विलयन की मोलरता पर
iv यह सभी
प्रश्न 7. निम्नलिखित चार रंगहीन लवणों के विलियन पृथक प्रथम परखनलीओं में रखे गए तथा प्रत्येक में तांबे की एक प्रति डूबी गई कौन सा विलन अंत में नीला हो जाता है ?
i Zn(NO3)2
ii Cd(NO3)2
iii Agno3
iv Pb(NO3)2
प्रश्न 8.CuSO4 को एल्यूमीनियम बोतल में नहीं रखा जाता क्योंकि
i कॉपर (Cu) उपचयीत हो जाता है
ii Cu2+ अपचयीत हो जाता है
iii Al अपचइत हो जाता है
iv CUSO4 का विघटन हो जाता है
प्रश्न 9. 25⁰c पर Li, Ba,Na , और Mg के मानक अपचयन विभव क्रमश : -3.05, -2.73,-2.71 तथा -2.37 वोल्ट है। सबसे प्रबल ऑक्सीकारक है।
i Ba+²
ii Mg+²
iii Na +
iv Li +
प्रश्न 10. निम्नलिखित में सर्वाधिक स्थाई कौन है?
i AsH3
ii SbH3
iii PH3
iv NH3
प्रश्र 11. SO2 अणु में सल्फर परमाणु का संकरण है।
i sp
ii sp²
iii sp³
iv sp³d
प्रश्न 12. अमोनियम डाई क्रोमेट को गर्म करने पर गैस निकलती है
i ऑक्सीजन
iii अमोनिया
iii नाइट्रस ऑक्साइड
iv नाइट्रोजन
प्रश्न 13. निम्न में से विस्फोटक योगिक है।
i Mg2Cl2
ii PCl3
iii NCl3
iv SbCl3
प्रश्न 14. कोहरा किस प्रकार का कोलाइडी निकाय है?
i द्रव्य में गैस
ii गैस में द्रव्य
iii द्रव्य में द्रव्य
iv गैस मे ठोस
प्रश्न 15. किसी भी विलायक में परीक्षित पदार्थों के कणों का आकार 50 ⁰A से 2000⁰A की परास में है, विलियन होगा
i निलंबन
ii वास्तविक विलयन
iii कोलाइडी विलियन
iv संतृप्त विलियन
प्रश्न 16. जब वायु परीक्षेपण माध्यम होता है , तो बना हुआ सॉल कहलाता है
i एलेकोसाल
ii हाइड्रोसॉल
ii बेंजोसाल
iv एरोसॉल
प्रश्न 17. प्रथम कोटि की अभिक्रिया का अर्थ समय 4 मिनट है तो 99.9 % अभिक्रिया कितने समय में पूर्ण होगी?
i 16 मिनट
ii 8 मिनट
iii 32 मिनट
iv 40 मिनट
प्रश्न 18. किसी आयन का स्कंदन प्रभाव निर्भर करता है उसके धनायन के
i आकार पर
ii संयोजकता पर
iii आवेश के चिन्ह पर
iv सयोजकता तथा आवेश के चिन्ह पर
प्रश्न 19. निम्न में जल विरोधी कोलाइड है ?
i स्टारच
ii गोद
iii स्टैनिक ऑक्साइड
iv जिलेटिन
प्रश्न 20. कोलाइडो को शुद्ध करने की विधि है?
i पेप्टिकरण
ii स्कंदन
iii अपोहन
iv ब्रेडिंग आर्क विधि
लघु उत्तरिया प्रश्न
_____________________________
प्रश्न 1. क्रिस्टल दोष क्या है ? शाटकी दोष तथा फ्रेंकल दोष को समझाइए ।
प्रश्न 2. निम्न पदों को उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
i अंतरकाशी दोष
ii F- केन्द्र
प्रश्न 3. मोलरता को उदाहरण सहित समझाइए।
प्रश्न 4. असामान्य मोलर द्रव्यमान से आप क्या समझते हैं 80% वियोजित होने वाले Ca (NO3)2 विलियम के लिए वांट हाफ गुणांक की गणना कीजिए ।
प्रश्न 5. चालकत्व को परिभाषित कीजिए तथा चालकत्व एवं प्रतिरोध में संबंध बताइए ।
प्रश्न 6. किस ताप पर ग्लूकोस का 5% विलियन 7 वायुमंडल परासरण दाब उत्पन्न करता है?
(R=0.0821 लीटर – वायूमंडल/डिग्री/मोल)
प्रश्न 7. नेर्नस्ट समीकरण की व्याख्या कीजिए।
प्रश्न 8. कोलराउश नियम को समझाइए।
प्रश्न 9. शून्य कोटि की अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण द्वारा समझाइए। इस के वेग स्थिरांक का व्यंजक लिखिए।
प्रश्न 10. निम्नलिखित की व्याख्या कीजिए।
i ताप गुणाक
ii प्रथम कोटि की अभिक्रिया
प्रश्न 11. टिंडल प्रभाव पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।
प्रश्न।12. अधिशोषण एवं अवशोषण के अंतर को स्पष्ट कीजिए ? प्रत्येक का एक एक उदाहरण भी दीजिए।
प्रश्न 13. SO2 विरंजक के रूप में किस प्रकार कार्य करता है। समझाइए।
दीर्घ उतरीय प्रश्र
____________________________
प्रश्न 1. सल्फर डाइऑक्साइड को प्रयोगशाला में बनाने की विधि का रासायनिक समीकरण लिखिए तथा इसका एक उपयोग भी लिखिए।
प्रश्न 2. प्रयोगशाला में अमोनिया गैस बनाने की रासायनिक अभिक्रिया लिखिए। इसे शुष्क अवस्था में किस प्रकार प्राप्त किया जाता है।
प्रश्न 3. ठोसो द्वारा गैसों के अधिशोषण पर दाब एवं ताप के प्रभाव की विवेचना कीजिए ।
प्रश्न 4. एक प्रथम कोटि की अभिक्रिया का आधा भाग 50% 10 मिनट में पूर्ण होता है । इस अभिक्रिया का 80% भाग कितने समय में पूर्ण होगा?
प्रश्न 5. प्रथम कोटि की अभिक्रिया में 40 सेकंड में एक पदार्थ की सांद्रता प्रारंभिक सांद्रता की आधी रह जाती है। इस अभिक्रिया के वेग स्थिरांक की गणना कीजिए।
प्रश्न 6. विद्युत रासायनिक श्रेणी किसे कहते हैं इसके प्रमुख लक्षण लिखिए? इसके दो उपयोग में लिखिए।
प्रश्न 7. एक विलियन में 40 ग्राम नाव को 500 mL जल में घोला गया है । इसकी मोलरता एवं नार्मलता की गणना कीजिए।
प्रश्न 8. ठोस में बिंदु दोष के प्रकार उदाहरण सहित लिखिए।
Note:- कक्षा बारहवीं केमिस्ट्री अर्धवार्षिक पेपर 2022-23 का यह आदर्श प्रश्न पत्र में दिए गए सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है और यह प्रश्न पत्र यूपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है