CBSE board Important updates।।class 10th and 12th ।। cbse board datesheet Released Download PDF।। Class 10 and 12।। CBSE board।। Datesheet Released।। Download PDF।। Important updates।। Cbse announced datesheet ।। 2022-23।।
CBSE board official updates datesheet Released 2022-23 :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट पर । आज हम आपको सीबीएसई बोर्ड का एक ऑफिशियल डेटशीट से रिलेटेड अपडेट देने जा रहे हैं ,जैसा कि आप लोग इंतजार कर रहे थे कि सीबीएससी कब तक आपको डेट शीट बताएगी, सीबीएसई बोर्ड के द्वारा कोई भी ऑफिशल अपडेट नहीं दिया जा रहा था डेटशीट को लेकर। लेकिन उन्होंने कहा था कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक डेटशीट आ जाएगी तो सीबीएसई इस बार भी अपनी बात पर कायम रही और डेट शीट रिलीज कर दिया।
तो अब आपका इंतजार खत्म होता है क्योंकि सीबीएसई ने आज ही (29 दिसम्बर 2022) को डेट शीट रिलीज की है । सीबीएसई ने आज ही अपने वेबसाइट पर ऑफीशियली क्लास 10th एंड 12th की एग्जाम डेट शीट रिलीज कर दिया है , जैसा सीबीएसई ने पहले ही आप लोग को बता दिया था कि आप लोग की बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से होने वाली हैं तो उसी के हिसाब से सीबीएसई ने डेट शीट बनाया है । क्लास 10th और 12th दोनो स्टूडेंट्स का बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से होने वाला है। अगर आप अपनी परीक्षा से अधिक जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप (cbse.nic.in) पर विजिट कर सकते हैं, यहां पर आपको सभी ऑफिशियल अपडेट मिल जाएंगे। इसके अलावा हमारी वेबसाइट पर सभी important अपडेट्स की जानकारी आपकों मिल जायेगी।
तो आप लोग के पास अब ज्यादा समय नहीं है अपनी परीक्षा के लिए इसलिए अगर आप अपनी बोर्ड एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैंतो आप अभी से अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए अब बहुत ही जोर शोर से तैयारी शुरू कर दे।
अगर आप परीक्षा में बहुत अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप NCERT को ही prefer करें और इसके साथ हमारे नोट्स से आपको आपकी परीक्षा की तैयारी में बहुत मदद मिलेगी। इसके अलावा प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर भी लगा सकते हैं जिससे कि आप की क्वेश्चन के प्रैक्टिस हो सके , और अगर आप NCERT के important questions को पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए आप NCERT exemplar भी पढ़ सकते हैं।
बहुत बहुत से बच्चे confused रहते हैं कि हम परीक्षा की तैयारी कहां से करें , आप इसके लिए हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है । हमारे वेबसाइट पर ऐसे ही सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 एंड 12 के सभी subjects का पीडीएफ notes, question bank solution, sample paper solution, short notes , NCERT exampler solution, NCERT questions answers,पीडीएफ form में उपलब्ध है। आप उसे हमारी website se pdf form में download कर सकते है । आपको हमारी वेबसाइट पर आपकी पढ़ाई से related सारे study material मिल जाएंगे ।