Calculator se percentage kaise nikale :- अगर आप केलकुलेटर से परसेंटेज निकालना सीखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में आपको केलकुलेटर से परसेंटेज निकालने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने वाली है क्योंकि हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं मोबाइल से परसेंटेज निकालना विस्तार से बताने वाले हैं इसलिए आप पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
Topick:- Percentage kaise nikale, mobile se percentage kaise nikale, pratishat kaise nikale, calculator se percent kaise nikaalte hain, प्रतिशत कैसे निकाले, exam percent kaise nikale
कैलकुलेटर से परसेंट कैसे निकाले
केलकुलेटर का उपयोग करके परसेंटेज कैसे निकाल सकते है कुछ उदाहरण देकर हम आपको समझाने वाले हैं जो नीचे देख सकते हैं –
उदाहरण :- 1 . मान लीजिए आपने कोई परीक्षा दी है जिसका पूर्णांक 600 अंक का है जिसमें से आपके 350 अंक आए हैं तो इसकी परसेंटेज आपको किस प्रकार से निकालना है किसी प्रकार का केलकुलेटर यूज कर सकते हैं या आप अपने मोबाइल फोन के कैलकुलेट इससे परसेंटेज निम्न प्रकार से निकाल सकते हैं
350 अंक में आपको 100 से गुणा करना है क्योंकि परसेंट हमेशा 100 में से निकलती है और पूर्णांक अंक (600) से आपको भाग देना है कुछ इस प्रकार से अपनी परसेंटेज निकल आएगी जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं।

calculator se percentage kaise nikale
2. अगर आप की बोर्ड परीक्षा की परसेंटेज आपको निकालना है तो आपको क्या करना है सबसे पहले आपको आपके परीक्षा में कितने अंक आए हैं वह आपको लिखना है इसके बाद में आपको 100 से गुणा करना है क्योंकि परसेंटेज हमेशा 100 में से ही निकलती है इसके बाद में आपको परीक्षा के पूर्णांक से भाग देना है। कुछ इस प्रकार से जैसे कि आप नीचे देख सकते हैं
475×100/500 = 95%
Note:-
475- परीक्षा के अंक है
100- 100 का परसेंट निकाल रहे हैं। इसलिए
500 -परीक्षा का पूर्णाक है

Mobile se percentage kaise nikale
मोबाइल से परसेंटेज निकालने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल का केलकुलेटर ओपन कर लेना इसके बाद में आपको कितने पैसे परसेंट निकालना है उसके अंक आपको कुछ इस प्रकार से लिखना है
395×100 /600
यहां पर 395 हमारे परीक्षा में प्राप्तांक है आपको अपने हिसाब से लिखना है और हम 100 में से परसेंट निकालते हैं इसलिए इसका 100 से गुणा करेंगे और हमारा पूर्णांक 600 है तो पूर्णांक से भाग देंगे। और फाइनली हमारी परसेंटेज निकल जाएगी कुछ इस प्रकार से नीचे आप देख सकते हैं

read more:-
math symbols name in hindi /मैथ सिंबल नाम इन हिंदी PDF
यह भी पढ़ें:-
- चरित्र प्रमाण पत्र के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए
- निर्धन छात्र कोष से छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन-पत्र
- शुल्क मुक्ति प्रार्थना पत्र | shulk mukti application in hindi
- vigyan ke chamatkar par nibandh | विज्ञान के चमत्कार निबंध
- Nadi ka paryayvachi | नदी का पर्यायवाची शब्द क्या है ?
- Agni ka paryayvachi shabd | अग्नि का पर्यायवाची शब्द
- पर्यावरण प्रदूषण निबंध सरल भाषा में
- Covid 19 Essay | कोरोना वायरस पर निबन्ध ऐसे लिखे PDF Download
- अंकसूची की द्वितीय प्रति हेतु आवेदन पत्र
- Surdas ka jivan parichay in hindi | सूरदास का जीवन परिचय
- मीरा बाई का जीवन परिचय – रचनायें, भाव पक्ष – कला पक्ष, साहित्य
- बिहारीलाल का जीवन परिचय | रचनाये, भाव पक्ष, कला पक्ष, साहित्य में स्थान
- तुलसीदास का जीवन परिचय, रचनाएं, भाव पक्ष, कला पक्ष, साहित्य में स्थान
- ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाने हेतु जिलाधीश (कलेक्टर) महोदय को प्रार्थना पत्र
- TC ki application in hindi || विद्यालय छोड़ने हेतु आवेदन पत्र
- अंकसूची की द्वितीय प्रति मंगवाने हेतु आवेदन पत्र /duplicate marksheet application
Note:- छात्रों हमें उम्मीद है कि आप केलकुलेटर से परसेंटेज निकालना सीख चुके होंगे अगर अभी भी आपको कोई डाउट है तो हमें कमेंट में कमेंट कर सकते हैं और अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।
Nice