Agniveer yojna kya hai :- नमस्कार दोस्तो ! 14 जून को सरकार ने एक नई स्कीम इंट्रूड्यूज की। इंडियन आर्म्ड फोर्सेज में भर्ती की। अग्निपथ स्कीम/ अग्निवीर स्कीम (Agnipath scheme/ Agniveer scheme) आज की इस पोस्ट में हम आपको अग्निपथ स्कीम/ अग्निवीर स्कीम से संबंधित संपूर्ण जानकारी देंगे। कृपया पोस्ट को अंत तक पढ़े ।

शहरो से लेकर गांव तक हर युवा देश की सेवा करने के बारे में जरुर सोचते हैं। जिसके लिए वह इंडियन आर्म्ड फोर्सेस में जाना चाहते हैं। कुछ समय बाद सेना में भर्ती निकलती हैं परंतु भारतीय सेना में भर्ती को लेकर अबतक का सबसे बड़ा बदलाव हुआ है। आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में अब अग्निवीर योजना के तहत भर्ती होंगी।
(ये सैनिक होंगे) । ये अग्निवीर केवल 4 साल के लिए ही रहेंगे। इन अग्निवीरो में से 25% को बाद में परमानेंट कर दिया जायेगा तथा 75% को वापिस भेज दिया जायेगा।
पहले चरण में आर्मी के लिए 40 हजार ,नेवी के लिए 3 हजार तथा एयरफोर्स के लिए 3,500 पदों पर भर्तीया की जाएगी ।
तो आइए दोस्तो जानते है अग्निपथ स्कीम के बारे में।
Table of contents:–
Qualification for अग्निपथ स्कीम –
अग्निपथ स्कीम आवेदन के लिए उम्र क्या होगी –
अग्नीपथ स्कीम में नौकरी मिलने पर सेवाएं सुविधाएं क्या होगी –
4 साल बाद क्या करेंगे अग्नीवीर –
Qualification for Agniveer scheme 2022– अग्निवीर योजना योग्यता
अग्नीपथ स्कीम में आवेदन करने के लिए आवेदक को केवल 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए। अग्निवीरों का फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट किया जाएगा तथा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।
अग्निवीर स्कीम आवेदन के लिए उम्र क्या होगी –
भारत सरकार ने अग्निपथ स्कीम इसलिए लॉन्च की है क्योंकि वह सेना में अधिक नौजवानों को लाना चाहते हैं। इसलिए अग्नीपथ स्कीम में आवेदक की उम्र 17.5 साल से लेकर 21 साल के बीच होनी चाहिए ।
अग्निवीर/ अग्नीपथ स्कीम में नौकरी मिलने पर सेवाएं सुविधाएं क्या होगी–
इस योजना के तहत हर साल भारतीय सेना में 45 से 50 हजार के बीच नौजवानों का चयन किया जाएगा। चयनित युवाओं को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा। चयनित युवाओं को 6 महीने तक ट्रेनिंग दी जाएगी तथा अगले 3.5 साल ड्यूटी की रहेगी।
अग्निवीरों की मासिक सैलरी 30 हजार से 40 हजार तक रहेगी। तथा इन्हें 48 लाख का बीमा कवर भी दिया जाएगा। वही जो 4 साल बाद अग्निवीर सेवामुक्त होने पर उन्हें सेवा निधि पैकेज के तौर पर 12 लाख रुपए दिए जायेंगे
4 साल बाद क्या करेंगे अग्नीवीर –
इस स्कीम को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही उठा है की अग्निवीर 4 साल की सेवा मुक्त के बाद क्या करेंगे। 4 साल बाद 25 परसेंट सैनिकों को परमानेंट कर दिया। देश के गृह मंत्रालय अमित शाह जी के द्वारा यह अनाउंसमेंट किया गया है बचे हुए 75 परसेंट अग्नि वीरों को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस तथा असम राइफल्स में भर्ती कर दिया जाएगा।
इसी मुद्दे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा है कि शिवम अग्नि वीरों को राज्य पुलिस के रिक्रूटमेंट में प्राथमिकता मिलेगी।
कुछ महत्वपूर्ण जानकारि –
भारतीय सेना ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसके मुताबिक जुलाई 2022 से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सेना अधिनियम 1950 के तहत 4 साल के लिए अग्निविरो को सेना में भर्ती किया जाएगा।
4 साल की सेवा मुक्ति के पश्चात सेवा निधि दी जाएगी।
4 साल की सेवा मुक्ति के बाद किसी तरह की पेंशन अग्निवीरो को नहीं दी जाएगी।
अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर कीजिए और उन्हें भी बताइए अग्निवीर स्कीम के बारे में।