Agniveer bharti online apply 2022| इंडियन आर्मी, नेवी, एयर फोर्स भर्ती {46000}

Agniveer bharti online apply 2022: ऑनलाइन करे और Agniveer recruitment चयन प्रक्रिया , लाभ, विशेषताएं, व महत्वपूर्ण दस्तावेज जाने। आप सभी लोगों को पता है कि केंद्र सरकार द्वारा भारतीय सेना में अग्नि स्कीम के तहत भर्ती की जाएगी। अग्निवीर योजना के तहत भर्ती किए गए सैनिकों को अपने देश के नाम से जाना जाएगा। यह भर्ती इंडियन आर्मी इंडियन नेवी तथा इंडियन एयर फोर्स में की जाएगी। इस लेख के माध्यम से आपको यह जानकारी दी जाएगी की अग्निपथ के ऑनलाइन फॉर्म आप कैसे भर सकते है तथा कुछ अन्य जानकारी । पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े धन्यवाद।

Agniveer bharti online apply 2022| इंडियन आर्मी, नेवी, एयर फोर्स भर्ती {46000}
Agniveer bharti online apply 2022| इंडियन आर्मी, नेवी, एयर फोर्स भर्ती {46000}

Table of contents:–

  • How to Apply for angipath scheme

  • Agniveer bharti Important Date

  • Agniveer bharti Application fees

  • Agniveer bharti Age limit

  • Agniveer bharti Eligibility

  • Agniveer bharti Vacancy details

  • Agniveer bharti Scheme salary

  • Agniveer bharti Selection prosizer

  • Agniveer bharti ki visheshtaye

  • Important documents

How to Apply for angipath/Agni Veer scheme: (अग्निपथ भर्ती में आवेदन कैसे करें)

अग्निपथ स्कीम का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फोर्स, तथा इंडियन नेवी के लिए आवेदन कर सकते हैं। मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की ऑफिशियल लिंग हमने नीचे दे रही है जिस पर क्लिक करके आप इंडियन आर्मी इंडियन नेवी तथा इंडियन एयर फोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।

Link – https://www.mod.gov.in/

Agniveer bharti online apply 2022 Important Date:–

Application start date – 24 June 2022

Application last date – 5 July 2022

Admit card date – soon

Exam date – soon

Agniveer bharti Application fees:–

सभी आवेदको के लिए समान फीस तय की गई है । इंडियन आर्मी , इंडियन नेवी, इंडियन एयर फोर्स में अप्लाई करने के लिए 250 रूपये शुल्क तय की गई है।

Agniveer bharti Age limit:–

भारत सरकार भारतीय सेना में अधिक से अधिक नौजवानों को भर्ती देना चाहता है जिस कारण से अग्निवीर स्कीम में अप्लाई करने के लिए age limit 17.5 साल से लेकर 21 साल तक के व्यक्ति अग्निपथ स्कीम में अप्लाई कर सकते है।

Agniveer bharti Eligibility:–

अग्नीपथ स्कीम के द्वारा अग्निपथ स्कीम में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवेदकों को किसी भी बोर्ड से 10वीं या 12वीं की मान्यता होनी चाहिए।

Agniveer bharti Vacancy details 2022:–
  • इंडियन आर्मी – 40,000 पद

  • इंडियन नेवी – 3000 पद

  • इंडियन एयरफोर्स – 3,500 पद

कुल वैकेंसी 46,500

Agniveer bharti Scheme salary:–

Year

Monthly package

In hand salary

Contribution to Agniveer corpus

Contribution to corpus fund by gol

1st year

30,000

21,000

9,000

9,000

2nd year

33,000

23,100

9,900

9,900

3rd year

36,000

25,580

10,950

10,950

4th year

40,000

28,000

12,000

12,000

Agniveer bharti Selection prosizer:–
  • चयनित अग्नि वीरों की भर्ती वैसे ही की जाएगी जैसे पहले सैनिकों की भर्ती की जाती थी।

  • सबसे पहले सेना के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

  • अग्नि वीरों को इस नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करना होगा।

  • इसके पश्चात उन्हें लिखित परीक्षा देना होगा।

  • लिखित परीक्षा में पास होने के बाद आवेदक को फिजिकल टेस्ट देना होगा।

  • फिजिकल टेस्ट देने के बाद आवेदक को मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।

  • इसके बाद एक आखरी मेरिट लिस्ट तैयार करके युवाओं को अग्नि वीर सेना में नियुक्त किया जाएगा।

Agniveer bharti ki visheshtaye:–

  • इस योजना के तहत अग्नि वीरों को 4 साल तक सेना की यूनिफॉर्म पहनी होगी।

  • सरकार द्वारा अग्नि वीरों को 6 महीने की आर्मी ट्रेनिंग दी जाएगी।

  • अग्नि वीरों को 4800000 रुपए का लाइफ इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा।

  • केंद्र सरकार द्वारा अग्नीपथ योजना लांच की गई है।

  • सेवा मुक्ति के बाद 25 परसेंट सैनिकों को परमानेंट कर दिया जाएगा।

  • सेवा मुक्ति के बाद बचे हुए 75 परसेंट सैनिकों को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस तथा असम राइफल्स में भर्ती कर दिया जाएगा।

  • इस योजना के अंतर्गत युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने का मौका मिलेगा।

  • अग्नीपथ स्कीम के अंतर्गत चुने हुए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा।

  • सरकार द्वारा हर साल सेना में 40 से 50 हजार सैनिकों की भर्ती की जाएगी।

  • मृत्यु होने की स्थिति में अग्निवीर के परिवार को एक मुक्त राशि प्रदान की जाएगी।

Agniveer bharti Important documents:–
  • एडमिट कार्ड

  • पासपोर्ट साइज कलर फोटो

  • कास्ट सर्टिफिकेट

  • रिलीजन सर्टिफिकेट

  • बर्थ सर्टिफिकेट

  • NCC सर्टिफिकेट

  • स्पोर्ट सार्टिफिकेट

  • आधार कार्ड

  • स्कूल कैरेक्टर सार्टिफिकेट

  • 10th/12th मार्कशीट

अगर आपको यह जानकारी पसंद आए हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए और अग्निपथ स्कीम से रिलेटेड जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों को भी बताइए । ऐसे ही और बेहतरीन पोस्ट को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !

Rate this post

Leave a Comment