MPBSE 12th Physics half yearly Paper 2023- नमस्कार प्यारे छात्रों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट studygro.com पर , आज की इस पोस्ट में हम कक्षा 12वीं भौतिक अर्धवार्षिक पेपर के बारे में जानने वाले क्योंकि एमपी बोर्ड क्लास 12 भौतिक अर्धवार्षिक पेपर 2 जनवरी 2023 को होने वाला है और ऐसे में अधिकतर क्लास 12th के विद्यार्थी भौतिक अर्धवार्षिक पेपर को लेकर चिंतित हैं तो छात्रों आप परेशान ना हो हम आपको क्लास 12th भौतिक अर्धवार्षिक पेपर के बारे में बताने वाले हैं कि आपका आने वाला 2 जनवरी क्लास 12th भौतिक अर्धवार्षिक का पेपर (12th Physics half yearly Paper 2023 MPBSE) कैसा आएगा और आपको कौन-कौन सी क्लास 12th बहुत तेज के प्रश्न पढ़ना चाहिए सभी जानकारी यहां पर आपको बताने वाले हैं अगर आप क्लास 12th के विद्यार्थी हैं तो थोड़ा समय निकाल कर इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट MPBSE पर क्लास 12th भौतिक पेपर पैटर्न को लेकर स्पष्ट कर दिया है आपका जो क्लास 12th भौतिक का पेपर आने वाला है वह कुछ इस प्रकार से होगा नीचे क्लिक करके देख सकते हैं।
कक्षा 12वीं भौतिक अदवार्षिक पेपर 2023 के लिए Most Important Questions
- प्रत्यावर्ती धारा जनित्र का वर्णन निम्न शीर्षकों के अंतर्गत कीजिए-
- सिद्धांत 3. मुख्य भागों के नाम
- नामांकित रेखाचित्र 4. कार्यविधि
2. संयुक्त सूक्ष्मदर्शी का वर्णन शीर्षकों के अंतर्गत कीजिए-
- प्रतिबिम्ब बनने की व्यवस्था का किरण आरेख 2. आवर्धन क्षमता के सूत्र की स्थापना जबकि अंतिम प्रतिबिंब
- (a) स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी पर बने ।
- (b) अनन्त पर बने ।
खगोलीय दूरदर्शी का वर्णन निम्न शीर्षकों के अंतर्गत कीजिए।
- प्रतिबिम्ब बनने की व्यवस्था का किरण आरेख
- आवर्धन क्षमता के सूत्र की स्थापना जबकि अंतिम प्रतिबिंब
- (a) स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी पर बने ।
(b) अनन्त पर बने ।
P-N संधि डायोड क्या है? P-N संधि डायोड की कार्यविधि अग्र अभिनति और पश्च अभिनति में विद्युत आरेख खींचकर समझाइए
दिष्टकरण क्या है? विद्युत परिपथ खींचकर P-N संधि डायोड की पूर्ण तरंग दिष्टकारी की क्रिया समझाइए
प्र.18 ट्रान्सफॉर्मर का वर्णन निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर कीजिए-
सिद्धांत
2 ट्रान्सफॉर्मर के प्रकार 3. परिणमन अनुपात के सूत्र का निगमन 4 नामांकित रेखाचित्र
प्र.9 पूर्ण आंतरिक परावर्तन की आवश्यक शर्तें लिखिए।
दाढ़ी बनाने या मेकअप करने के लिए अवतल दर्पण का उपयोग क्यों किया जाता है?
प्र.10 प्रकाश विद्युत प्रभाव को परिभाषित कीजिए एवं इससे संबंधित आइन्सटीन का समीकरण लिखिए?
द्रव्य तरंगों की कोई दो विशेषताएं लिखिए?
हाइड्रोजन परमाणु में केवल एक ही इलेक्ट्रॉन है किन्तु उसके उत्सर्जन स्पेक्ट्रम में कई रेखाएँ होती है, क्यों?
यदि परमाणु में इलेक्ट्रॉन अपनी कक्षा में स्थिर हो तो क्या होगा?
नाभिकीय विखण्डन और नाभिकीय संलयन में दो मुख्य अंतर लिखिए।
- नाभिकीय विखंडन के लिए केवल न्यूटॉन ही उपयुक्त होता है। 2. नाभिकीय संलयन अभी तक पृथ्वी पर एक प्रायोगिक तथा नियंत्रित उर्जा स्रोत के क्यों प्रयुक्त नहीं हुआ है?
समांतर प्लेट संधारित्र की धारिता के लिए व्यंजक स्थापित कीजिए।
गॉस की प्रमेय लिखिए एवं सिद्ध कीजिए?
किसी विद्युत परिपथ के लिए किरचॉफ के नियम लिखिए?
किरचॉफ के नियमों के आधार पर व्हीस्टोन सेतु का सिद्धांत स्थापित कीजिए?
और आगे पढ़े
Note:- छात्रों क्लास 12th भौतिक अर्धवार्षिक पेपर को लेकर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।